BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 सितंबर, 2006 को 12:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी
रंजन मदुगाले
रंजन मदुगाले ने दी अंपायरों को सलाह
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रमुख रेफ़री रंजन मदुगाले ने अंपायरों को चेतावनी दी है कि वे ओवल टेस्ट जैसी घटना को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करें.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ का विवाद ऐसा गरमाया कि पहले तो पाकिस्तान की टीम मैदान पर नहीं आई और बाद में अंपायरों डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने मैच समाप्त घोषित कर दिया.

ये मैच इंग्लैंड के हक़ में चला गया. बाद में आईसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के ख़िलाफ़ लगे दो आरोपों की सुनवाई की.

गेंद से छेड़छाड़ के मामले में तो वे बरी हो गए लेकिन क्रिकेट को बदनाम करने के मामले में उन पर चार वनडे मैचों की पाबंदी लगाई गई है.

इस मामले की सुनवाई आईसीसी के मैच रेफ़री रंजन मदुगाले ने की थी. उन्होंने कहा, "अंपायरों को तनाव दूर करने के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए. उन्हें टीम को ये बताना चाहिए कि अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वे आईसीसी के पास जा सकते हैं."

विकल्प

उन्होंने कहा कि यह किसी भी टीम के खेल के हित में नहीं कि मैच को रोका जाए. रंजन मदुगाले ने कहा कि ओवल टेस्ट के दौरान जैसी परिस्थितियाँ पैदा हुई थीं, उन्हें समझदारी के साथ-साथ नियमों के तहत हल करना चाहिए.

 अंपायरों को तनाव दूर करने के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए. उन्हें टीम को ये बताना चाहिए कि अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वे आईसीसी के पास जा सकते हैं.
रंजन मदुगाले

उन्होंने यह भी कहा कि अंपायरों को मैदान पर नहीं लौटना चाहिए था और उस समय तक मैच को समाप्त घोषित नहीं करना चाहिए था जब तक वे पूरी तरह निश्चिंत नहीं हो जाते कि टीम मैच खेलना नहीं चाहती.

रंजन मदुगाले ने कहा कि इस फ़ैसले से टीम के कप्तानों और प्रबंधकों से विचार-विमर्श जैसे विकल्पों पर भी सोचना चाहिए था.

विवादों के केंद्र में थे अंपायर डेरेल हेयर

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर को सारे मामले के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था. डेरेल हेयर अक्तूबर में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में भी अंपायरिंग नहीं करेंगे और अंपायर के रूप में उनका करियर संदेह में दिख रहा है.

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर जेफ़्री बायकॉट ने पूरे विवाद में अंपायर हेयर की भूमिका की आलोचना की है.

इस मामले में एक प्रमुख गवाह के रूप में पेश हुए बायकॉट ने कहा, "डेरेल हेयर ने ही गेंद से छेड़छाड़ के मामले में इंग्लैंड को पाँच पेनल्टी रन दिए और वे ग़लत थे. उन्होंने ही टेस्ट मैच को समाप्त घोषित किया और एक बार फिर वे ग़लत थे."

अख़बार डेली टेलीग्राफ़ में बायकॉट ने हेयर पर अपने अधिकारों को दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>