|
ग्रेग चैपल के पक्ष में आए हरभजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम के कोच ग्रेग चैपल की बदलाव की नीति को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि ग्रेग चैपल मैदान की कंडीशन के हिसाब से ही बदलाव करते हैं और उनका अनुभव काम आता है. हरभजन सिंह ने कहा, "चैपल टीम के साथ काफ़ी मेहनत कर रहे हैं और यही वजह है कि हमने मलेशिया और कुआलालम्पुर में अच्छी क्रिकेट खेली है." हरभजन सिंह को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आईकोनिक्स नाम की टेलेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ चार साल का अनुबंध किया है. आईकोनिक्स के साथ अनुबंधन करने वाले हरभजन दूसरे क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आईकोनिक्स के साथ थे. मलेशिया में त्रिकोणीय टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन के बारे में हरभजन का कहना था, "यह सही है कि मलेशिया में हमारा प्रदर्शन ठीक नहीं रहा लेकिन ऐसा नहीं है कि हमने कोशिश नहीं की. हर खिलाड़ी चाहता है कि वो अच्छे से अच्छे खेल का प्रदर्शन करे. मुझे उम्मीद है कि आने वाले मुक़ाबलों में हम ज़रूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और पूरी टीम इसके लिए ज़बरदस्त तैयारी कर रही है." अच्छा प्रदर्शन कुआलालम्पुर में ख़ुद की अच्छी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के बारे में हरभजन सिंह का कहना था, "मैं अपने प्रदर्शन से बेहद ख़ुश हूँ. यह बात सही है कि आजकल मैं अपनी बैटिंग पर ख़ास ध्यान दे रहा हूँ. मुझे इस बात की भी ख़ुशी है कि वनडे में मेरा प्रदर्शन बेहतर हो रहा है." हरभजन सिंह का कहना था कि अक्तूबर में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम इंडिया काफ़ी मेहनत कर रही है. लेकिन इससे पहले होने वाली चैलेंजर ट्रॉफ़ी में टीम को अभ्यास का मौक़ा मिलेगा. ये पूछे जाने पर कि क्या चयन समिति में क्षेत्रीय आधार पर चयन होता है, हरभजन का कहना था, "मैं एक खिलाड़ी हूँ और मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि चयन में इस तरह की कोई बात होती है. कोई भी चयनकर्ता आए उससे खिलाड़ियों पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता है. खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं तो उन्हें टीम में रखा जाता है वरना नहीं." विश्व कप की तैयारी के बारे में हरभजन का कहना था, "हमें नहीं पता कि वेस्टइंडीज़ में कैसा विकेट होगा. लेकिन हमारी कोशिश यही रहेगी कि हम बेहतर से बेहतर क्रिकेट खेलें और अच्छे खेल का प्रर्दशन करें." हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज़ में खेलना अच्छा लगता है तो वे उम्मीद करते हैं कि विश्व कप में वहाँ खेलना अच्छा अनुभव होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी30 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल बीसीसीआई और आईसीसी में ठनी28 सितंबर, 2006 | खेल दिलीप वेंगसरकर बने मुख्य चयनकर्ता27 सितंबर, 2006 | खेल सौरभ के लिए 'एक आख़िरी मौका'26 सितंबर, 2006 | खेल विश्व चैम्पियन को एक और ख़िताब24 सितंबर, 2006 | खेल द्रविड़ को चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने की आस23 सितंबर, 2006 | खेल 'भारत हारा नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया जीता है'22 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||