BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 सितंबर, 2006 को 11:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द्रविड़ को चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने की आस
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ बल्लेबाज़ी से काफ़ी निराश हैं
मलेशिया त्रिकोणीय प्रतियोगिता के फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्गविड़ का कहना है कि भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीत सकती है.

शुक्रवार को मलेशिया में हुए एक अहम मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को महज 213 रनों पर समेटने के बाद भी भारतीय टीम जीत नहीं पाई और पूरी टीम क़रीब छह ओवर रहते ही 195 रन पर आउट हो गई.

अगले महीने से भारत में ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी शुरू हो रही है. इस प्रतियोगिता को मिनी विश्व कप भी कहा जाता है. अगले साल विश्व कप से पहले इस प्रतियोगिता को काफ़ी अहम माना जा रहा है.

कप्तान द्रविड़ का कहना है कि अभी भी भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीत सकती है. उन्होंने कहा, "मलेशिया में गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग हमारा सकारात्मक पक्ष रहा. हमें अच्छी गेंदबाज़ी की और फ़ील्डिंग भी अच्छी की."

निराशाजनक बल्लेबाज़ी

द्रविड़ ने स्वीकार किया कि इस प्रतियोगिता में बल्लेबाज़ी का स्तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ़ समय की बात है. मुझे उम्मीद है कि हम फिर से आक्रमक और धारदार बल्लेबाज़ी कर पाएँगे. हम सकारात्क सोच रख रहे हैं और हम पूरे विश्वास के साथ चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में खेलेंगे."

 यह सिर्फ़ समय की बात है. मुझे उम्मीद है कि हम फिर से आक्रमक और धारदार बल्लेबाज़ी कर पाएँगे. हम सकारात्क सोच रख रहे हैं और हम पूरे विश्वास के साथ चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में खेलेंगे
राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार से वे काफ़ी निराश हैं. उन्होंने कहा कि चार विकेट गिर जाने के बावजूद भारतीय टीम का पलड़ा भारी था.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का शीर्ष बल्लेबाज़ी क्रम कुछ ख़ास नहीं कर पाया. सचिन तेंदुलकर ने चार रन बनाए, द्रविड़ ने सात और सहवाग 10 रन बनाकर आउट हो गए.

लंबे समय बाद भारत के लिए मैच खेल रहे दिनेश मोंगिया ही बल्ले का कुछ कमाल दिखा पाए. उन्होंने नाबाद 63 रन बनाए.

कप्तान द्रविड़ ने माना कि ऐसी हार को स्वीकार करना कठिन होता है और ऐसी हार से कहीं न कहीं काफ़ी दुख होता है. उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाज़ी, जिसमें वे भी शामिल हैं- इस हार के लिए ज़िम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि टीम ख़राब रणनीति के कारण नहीं हारा. द्रविड़ ने कहा कि 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ज़रूरी था कि अच्छी साझेदारियाँ होतीं लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>