|
बारिश ने बचाई भारत की लाज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुआलालंपुर में चल रही एक दिवसीय प्रतियोगिता में जिस बारिश के कारण भारत ने अपना पहला मैच वेस्टइंडीज़ के हाथों गँवा दिया था, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में उसी बारिश ने उसकी लाज रख ली. शनिवार को हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर सबकी निगाहें थी. शुरुआत अच्छी हुई भी. लेकिन फिर बारिश ने मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 244 रन बनाए. लेकिन जब भारत ने खेलना शुरू किया तो बारिश ने आँख-मिचौली शुरू कर दी. जीत के लिए 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारत ने बिना विकेट गँवाए पाँच ओवर में 16 रन बनाए थे, उसी समय बारिश शुरू हो गई. मैच रोकना पड़ा. जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो भारत के लिए लक्ष्य घटाकर 170 रन कर दिया गया. ये 170 रन उन्हें 29 ओवर में बनाने थे. लेकिन भारतीय खिलाड़ी हड़बड़ी में दिखे और एक-एक करके पवेलियन लौटते रहे. राहुल द्रविड़ ने छह, तेंदुलकर ने 12, पठान ने शून्य और वीरेंदर सहवाग ने सिर्फ़ आठ बनाए. युवराज सिंह तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. भारत का स्कोर था पाँच विकेट पर 35 रन. तभी फिर इंद्र देवता गरज उठे और बारिश शुरू हो गई. इस बार मैच को आख़िरकार रद्द ही करना पड़ा और भारत की लाज बच गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जॉनसन ने चार विकेट लिए. जबकि सहवाग रन आउट हुए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.2 ओवर में 244 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 79 रन बनाए और माइकल क्लार्क ने 64 रन बनाए. भारत की ओर से मुनाफ़ पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. अजित अगरकर और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट मिले. पहले बल्लेबाज़ी कुआलालंपुर के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कोई बुरी नहीं रही.
पहले विकेट की साझेदारी में फिल जैक्स और शेन वॉटसन ने 64 रन जोड़े. जैक्स 25 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान पोंटिंग ने आते ही कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए लेकिन 19 रन के निजी स्कोर पर आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी ढहती नज़र आई. डेमियन मार्टिन चार और कॉसग्रोव भी चार रन बनाकर चलते बने. शेन वॉटसन 79 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हुए. लेकिन एक छोर संभाले रखा माइकल क्लार्क ने. उन्होंने हाडिन और हॉज के साथ मिलकर कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े. उनके आउट होते ही रही-सही उम्मीद भी जाती रही. हाडिन ने 18 और हॉज ने 12 रन बनाए. भारत की ओर से मुनाफ़ पटेल ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए लेकिन सबसे ज़्यादा किफ़ायती रहे हरभजन सिंह जिन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए. अजित अगरकर को भी दो विकेट मिले जबकि आरपी सिंह और इरफ़ान पठान को एक-एक विकेट मिले. इस मैच में भारत ने मोहम्मद कैफ़ की जगह युवराज सिंह को उतारा था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रनों के साथ जीत भी होती तो अच्छा था'14 सितंबर, 2006 | खेल बराबरी का मैच था - किरमानी14 सितंबर, 2006 | खेल भारत वेस्टइंडीज़ से 29 रनों से हारा14 सितंबर, 2006 | खेल प्रयोगों का दौर जारी रहेगा:द्रविड़09 सितंबर, 2006 | खेल फील्डिंग में सुधार की ज़रुरत: द्रविड़07 सितंबर, 2006 | खेल आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||