|
फील्डिंग में सुधार की ज़रुरत: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया में त्रिकोणीय श्रृंखला शुरु होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि टीम को फील्डिंग में सुधार लाने की ज़रुरत है. त्रिकोणीय श्रृंखला की तैयारी के लिए बंगलौर में आयोजित रॉलिंग कैंप के आख़िरी दिन गुरुवार को द्रविड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ी इससे सहमत हैं कि व्यक्तिगत और टीम स्तर पर फील्डिंग सुधारने की ज़रुरत है. उन्होंने कहा, "हमनें सभी खिलाड़ियों से बात की और इस बात पर सबकी राय में समानता थी कि फील्डिंग के क्षेत्र में हर खिलाड़ी को और फिर टीम को और प्रयास करने की आवश्यकता है." भारतीय कप्तान ने कहा कि श्रीलंका और इंग्लैंड के साथ हुई सिरीज़ में टीम की फील्डिंग अच्छी रही लेकिन वेस्टइंडीज़ में अपने प्रदर्शन से खिलाड़ी खुश नहीं हैं. उन्होंने रॉलिंग कैंप के बारे में कहा कि इसका मक़सद नए तरीकों से बुनियादी चीजों को समझना था. ग़ौरतलब है कि रॉलिंग कैंप के तहत खिलाड़ियों की अलग अलग टोली बना कर अभ्यास कराया गया. द्रविड़ ने कहा कि टीम निचले क्रम के बल्लेबाजों से नाजुक मौकों पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दबाव में तेजी से रन बटोरना उनके लिए मुश्किल होता है. 12 सितबंर से मलेशिया में शुरु हो रहे तीन देशों के टूर्नामेंट में भारत के अलावा दो अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की है. | इससे जुड़ी ख़बरें अर्जुन पुरस्कारों की सूची में क्रिकेटर नहीं29 अगस्त, 2006 | खेल क्रिकेट को बदनाम करने का आरोप21 अगस्त, 2006 | खेल भारत-श्रीलंका क्रिकेट सिरीज़ रद्द20 अगस्त, 2006 | खेल क्रिकेट खिलाड़ियों को हौसले के नुस्ख़े27 जुलाई, 2006 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम की रैंकिंग गिरी30 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||