BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 अगस्त, 2006 को 16:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-श्रीलंका क्रिकेट सिरीज़ रद्द
मैदान
बारिश के चलते एक भी एक सिरीज़ मैच नहीं हो पाया
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि भारत के साथ तीन मैचों की एक दिवसीय सिरीज़ रद्द कर दी गई है.

एक श्रीलंकाई अधिकारी ने कहा कि मौसम में सुधार के संकेत नहीं मिल रहे हैं और ऐसे में सिरीज़ को जारी रखने का कोई मतलब नहीं है.

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने ये फ़ैसला भारतीय टीम प्रंबधन के सदस्यों से मुलाकात के बाद किया.

लगातर हो रही बारिश के चलते भारत-श्रीलंका के बीच एक भी वनडे मैच नहीं हो पाया है. एक हफ़्ते के दौरान सिर्फ़ 22 गेंदें ही फेंकी जा सकीं.

सिरीज़ के रद्द होने की अटकलें तो दोपहर से ही लग रही थीं लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा शाम को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मीडिया संजोयक सामंथा अलगामा ने की.

संकट के बादल

सुरक्षा चिंताओं के चलते दक्षिण अफ़्रीका की टीम वापस चली गई

इस सिरीज़ की शुरुआत 14 अगस्त से श्रीलंका, भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला के तौर पर हुई थी. 14 अग्स्त को श्रीलंका-दक्षिण अफ़्रीका मैच बारिश के कारण धुल गया.

उसी दिन राजधानी कोलंबो में हुए धमाकों के कारण बात बिगड़ गई.

दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और फिर अपना बोरिया-बिस्तर समेटने का फ़ैसला किया. लेकिन भारतीय टीम ने मैच खेलने का फ़ैसला किया.

इसके बाद तय किया गया था कि श्रीलंका और भारत तीन मैचों की एक दिवसीय सिरीज़ खेलेंगे और मैच 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएँगे.

लेकिन बारिश के कारण एक मैच भी नहीं खेला जा सका. पहले मैच में कुल 16 मिनट का खेल हो पाया था जिसमें सिर्फ़ 22 गेंदें खेली गई और भारत ने 11 रन बनाए .

इस सिरीज़ के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया था. लेकिन रिजर्व दिन भी बारिश होती रही और मैच नहीं हो सका. रविवार को होने वाले दूसरे एक दिवसीय मैच का भी यही हाल हुआ.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक श्रीलंका-भारत-दक्षिण अफ़्रीका त्रिकोणीय सिरीज़ अब अगले साल हो सकती है.

श्रीलंकाखेल और खिलाड़ी
सुनिए बीबीसी हिंदी रेडियो का लोकप्रिय साप्ताहिक कार्यक्रम खेल और खिलाड़ी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>