BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 सितंबर, 2006 को 07:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत वेस्टइंडीज़ से 29 रनों से हारा
द्रविड़
राहुल द्रविड़ केवल 26 रन बना पाए
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में त्रिकोणीय प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में भारत वेस्ट इंडीज़ से 29 रनों से हार गया है. बारिश के कारण मैच के रुकने के बाद डकवर्थ लुइस मेथड के तहत वेस्ट इंडीज़ ने जीत हासिल की.

मैच के बाद जहाँ द्रविड़ अपने गेंदबाज़ों से असंतुष्ट नज़र आए, वहीं ब्रायन लारा का कहना था कि वे चाहते हैं कि उनके तेज़ गेंदबाज़ और बेहतर प्रदर्शन करें. लेकिन लारा ने 'मैच ऑफ़ मैच' तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की.

महत्वपूर्ण है कि भारत ने अपनी पारी में 309 रन बनाए थे जिसमें सचिन के 141 नॉट आउट का योगदान था. जबकि वेस्ट इंडीज़ ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 141 रन बनाए.

इस मैच में दूसरी बार खेल बारिश के कारण रुका. इससे पहले भारत की पारी में भी पंद्रहे ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था. यही कारण रहा कि डकवर्थ लुइस मेथड का इस्तेमाल करते हुए मैच का नतीजा निकाला गया.

वेस्ट इंडीज़ की पारी

भारत के 309 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज़ के चंद्रपॉल छह रन बनाकर आरपी सिंह की गेंद पर पटेल को कैच दे बैठे. वेस्ट इंडीज़ का पहला विकेट 32 रन के स्कोर पर गिरा.

इसके बाद गेल और सरवन ने मज़बूत पारी खेली. गेल ने 45 रन बनाए लेकिन उन्हें पटेल की गेंद पर धोनी ने कैच किया. सरवन 37 रन बनाकर क्रीज़ पर रहे.

उनका साथ देने आए ब्रायन लारा आक्रामक अंदाज़ में नज़र आए और बारिश के कारण खेल रुकने तक 27 रन बना चुके थे.

लेकिन जब 20 ओवर में वेस्ट इंडीज़ का स्कोर 141 रन था तब बारिश के कारण खेल रुक गया.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, सचिन तेंदुलकर के शानदार 141 रनों की बदौलत, पाँच विकेट खोकर 309 रन बनाए थे और इस तरह वेस्ट इंडीज़ के सामने निर्धारित 50 ओवरों में 310 रन बनाने का लक्ष्य था.

भारत की पारी

भारत की पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान राहुल द्रविड़ और तेंदुलकर मैदान में उतरे थे. सलामी जोड़ी ने तेज़ी से रन बनाते हुए एक मज़बूत शुरूआत की थी.

लेकिन पंद्रहे ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और बारिश के थमने के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ.

द्रविड़ केवल 26 रन ही बना पाए जब वे स्मिथ कि गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उस समय भारत का स्कोर था 75 रन.

उनके बाद मैदान पर सचिन तेंदुलकर का साथ देने के लिए इरफ़ान पठान उतरे. इरफ़ान पठान ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 64 रन बनाए जिसमें उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए.

सचिन
सचिन ने 13 चौके और पाँच छक्के लगाते हुए 141 रन बनाए

पठान को गेल ने बोल्ड आउट किया. उस समय 35.3 ओवर में भारत 200 रन के स्कोर तक पहुँच गया था.

लेकिन इसके बाद आए सहवाग कुछ ख़ास नहीं कर पाए और केवल नौ रन के स्कोर पर टेयलर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. तब उनका व्यक्तिगत स्कोर था नौ रन और भारत का स्कोर था 223 रन.

धोनी मैदान पर उतरे लेकिन उन्होंने भी दर्शकों को निराश किया और टेयलर नें उन्हें मात्र दो रन पर बोल्ड आउट किया. उनके बाद रायना मैदान में आए और उन्होंने 34 रन बनाए. उन्हें टेयलर की गेंद पर स्मिथ ने कैच आउट किया.

सचिन कंधे के ऑपरेशन के बाद से किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में पूरी पारी नहीं खेल रहे थे.

श्रीलंका में बारिश और सुरक्षा संबंधी ख़तरों के कारण रद्द हो गई त्रिकोणीय सिरीज़ में भी उन्हें बल्लेबाज़ी का जौहर दिखाने का मौक़ा नहीं मिला था.

वेस्टइंडीज़ के कप्तान
 हमें भारत के ऊपर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है जिसे हमें जारी रखना है, हमें पता है कि पिच का रूख़ कैसा है और भारतीय टीम ने यहाँ कोई मैच नहीं खेला है इसलिए यह बात भी हमारे पक्ष में जाएगी
ब्रायन लारा

लेकिन इस मैच में सचिन ने अपना ख़ूब जौहर दिखाया और पाँच छक्के और 13 चौके लगाते हुए 141 रन बनाए.

वेस्ट इंडीज़ के लिए टेयलर ने तीन और गेल और स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया.

'मनोवैज्ञानिक बढ़त'

कुआलालंपुर में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में वेस्ट इंडीज़ की टीम ऑस्ट्रेलिया से 78 रन से पराजित हो चुकी है.

इस मैच के शुरु होने से पहले लारा ने कहा था कि भारत के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में वे पिछले मैच को भुलाकर नए जोश के साथ उतरेंगे. वेस्ट इंडीज़ में मई महीने में खेली गई वनडे सिरीज़ में लारा की टीम ने भारत को 4-1 से हरा दिया था.

उस सिरीज़ को याद करते हुए ब्रायन लारा ने मैच से पहले कहा था, "हमें भारत के ऊपर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है जिसे हमें जारी रखना है, हमें पता है कि पिच का रूख़ कैसा है और भारतीय टीम ने यहाँ कोई मैच नहीं खेला है इसलिए यह बात भी हमारे पक्ष में जाएगी."

सचिन तेंदुलकरडेढ़ अरब का अनुबंध
सचिन तेंदुलकर ने डेढ़ अरब रुपयों से अधिक का विज्ञापन अनुबंध किया है.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकरघायल सचिन का बल्ला
चोटों के बावजूद जब सचिन ने बल्ला उठाया तो लोग वाह-वाह कह उठे.
सचिन तेंदुलकर'कोई लक्ष्मण रेखा नहीं'
किरण मोरे का कहना है कि सचिन के लिए कोई लक्ष्मण रेखा नहीं बनाई गई.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>