|
प्रयोगों का दौर जारी रहेगा:द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि पिछली कुछ श्रृंखलाओं में किए गए प्रयोग आगे भी जारी रखे जाएंगे. टीम के क्वालालंपुर रवाना होने से कुछ घंटे पहले बीबीसी से ख़ास बातचीत में भारतीय कप्तान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट में खेलने से हमारी तैयारी बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि हम त्रिकोणीय श्रृंखला में चार-पाँच अच्छे मैच खेलेंगे जिससे टीम को लय में लौटने में मदद मिलेगी और चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले भारतीय टीम पूरी लय में होगी. श्रीलंका में एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला बारिश की वज़ह से न हो पाने के कारण टीम पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाई है लेकिन द्रविड़ का मानना है कि इससे मलेशिया में 12 सितंबर से होनेवाली त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 12 सितबंर से मलेशिया में शुरु हो रहे तीन देशों के टूर्नामेंट में भारत के अलावा दो अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की है. प्रयोग बनाम प्रयोग यह पूछे जाने पर कि क्या वह श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से हो रहे प्रयोग का जवाब प्रयोग से देंगे, राहुल द्रविड़ ने कहा, "विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ नए प्रयोग कर सकती है. हम भी पिछली कुछ श्रृंखलाओं से कुछ प्रयोग कर रहे हैं जिसे इस टूर्नामेंट के अलावा आगे भी जारी रखेंगे." फ़ील्डिंग में सुधार के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमनें सभी खिलाड़ियों से बात की है और सबकी राय थी कि फ़ील्डिंग के क्षेत्र में हर खिलाड़ी और टीम को और प्रयास करने की जरूरत है इसलिए हमने बंगलौर कैंप के दौरान फील्डिंग पर ख़ास जोर दिया. भारतीय कप्तान ने कहा कि श्रीलंका और इंग्लैंड के साथ हुई सीरीज़ में टीम की फील्डिंग अच्छी रही लेकिन वेस्टइंडीज़ में अपने प्रदर्शन से खिलाड़ी खुश नहीं थे. द्रविड़ ने कैंप के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसका मक़सद नए तरीकों से बुनियादी चीज़ों को समझना था. | इससे जुड़ी ख़बरें फील्डिंग में सुधार की ज़रुरत: द्रविड़07 सितंबर, 2006 | खेल द्रविड़ का नाम आईसीसी सूची में06 सितंबर, 2006 | खेल श्रीलंका में होगा कड़ा मुक़ाबला: द्रविड़11 अगस्त, 2006 | खेल जीत से गदगद हैं राहुल द्रविड़03 जुलाई, 2006 | खेल हार के लिए बल्लेबाज़ ज़िम्मेदार- द्रविड़27 मई, 2006 | खेल 'हम अपनी योजना में नाकाम रहे'21 मई, 2006 | खेल द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल पारी की शुरुआत के कई विकल्प हैं: द्रविड़20 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||