|
'हम अपनी योजना में नाकाम रहे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि योजना को अमली जामा न पहना पाने के कारण दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज़ के हाथों हार हुई. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अब तक 17 मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन इस मैच में भारतीय टीम असफल रही. द्रविड़ का कहना था, ''स्कोर का पीछा करते कभी न कभी तो ऐसा मौक़ा आता पर मुझे उम्मीद नहीं थी कि साधारण स्कोर पर ऐसा होगा.'' उनका कहना था कि भारतीय टीम अपनी योजना पर अमल नहीं कर सकी. भारत ने वेस्टइंडीज़ को निर्धारित 50 ओवरों में 198 रन ही बनाने दिए लेकिन ख़ुद भारतीय टीम 197 पर आउट हो गई. द्रविड़ ने कहा कि आरपी सिंह की जगह रमेश पोवार का चयन सही था क्योंकि विकेट धीमा होता चला गया और मैच में दोनों टीमों के लिए स्पिनर महत्वपूर्ण साबित हुए. भारत का अंतिम विकेट मैच के अंतिम ओवर में ही गिरा. भारत के कई शीर्ष खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराश करने वाला ही रहा. भारत की ओर से कप्तान राहुल द्रविड़ और सहवाग ने पारी की शुरुआत की थी. पहला विकेट गिरा सहवाग का जो ब्रैडशॉ की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान राहुल द्रविड़ भी 11 रन बनाकर बैडशॉ की गेंद पर बॉव के हाथों कैच आउट हो गए. इरफ़ान पठान भी पिच पर ज़्यादा देर नहीं टिके और एडवर्ड्स की गेंद पर केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए. कैफ़ टेलर की गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद युवराज सिंह और रैना ने मिलकर पारी संभाली और भारत कुछ बेहतर स्थिति में पहुँचा. सबसे बड़ा झटका लगा युवराज के आउट होने पर. मैच जीतने के लिए दो गेंदों पर दो रन चाहिए थे जब युवराज 93 रन बनाकर आउट हो गए और भारत यह मैच हार गया. | इससे जुड़ी ख़बरें वेस्टइंडीज़ ने एक रन से मैच जीता20 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोरकार्ड20 मई, 2006 | खेल 'पुराने फ़ॉर्म में नहीं लौट सकेंगे सचिन'19 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोरकार्ड18 मई, 2006 | खेल पोवार-श्रीसंत का खेलना मुश्किल17 मई, 2006 | खेल भारत ने जमैका को 116 रनों से हराया16 मई, 2006 | खेल द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||