BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 सितंबर, 2006 को 19:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 18 रनों से हराया
सचिन
सचिन केवल चार रन बनाकर आउट हो गए
डीएलएफ़ कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 18 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा था.

इसके साथ ही भारत इस श्रृंखला के फ़ाइनल में अपनी जगह बना पाने में विफल रहा है. भारत को लिए फ़ाइनल खेल पाने के लिए यह मैच जीतना ज़रूरी था.

भारत ने 43 ओवर और पाँच गेंदों में ही अपने सभी विकेट गँवा दिए और पूरी टीम 195 के स्कोर पर सिमट गई.

भारत की ओर से बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा. हालांकि 35 ओवरों की समाप्ति तक स्थिति में सुधार आया था पर एक के बाद एक विकेट गिरते गए और भारत को हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय पारी

भारत की ओर से सचिन और सहवाग मैदान पर उतरे पर तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही सचिन ली की गेंद पर कैच आउट हो गए.

भारत को तीसरे ओवर में ही पहला शुरुआती झटका लगा था और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चार रन बनाकर आउट हो गए हैं.

इसके बाद कैफ़ मैदान पर उतरे पर तबतक चौथे ओवर की चौथी गेंद पर ली की गेंद ने सहवाग के स्टंप उखाड़ दिए. सहवाग कुल 10 रन बनाकर आउट हो गए.

सहवाग के बाद द्रविड़ मैदान पर उतरे और कैफ़ ने खेल को कुछ संभाला पर वो बहुत देर नहीं टिक सके और 21 रन बनाकर क्लार्क की गेंद पर आउट हो गए.

चौथा विकेट भी क्लार्क ने लिया और भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ केवल सात रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद रैना और मोंगिया ने पारी को कुछ संभाला. दोनों ने 46 रनों की साझा पारी खेली पर रैना 26 रनों का योगदान देकर हॉग की गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद धोनी उतरे और उन्होंने मोंगिया के साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया पर 23 रन बनाकर ली की गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद अगरकर नौ रन बनाकर आउट हो गए. हरभजन खाता बी न खोल सके और भारत ने अपना आठवाँ विकेट खो दिया.

हरभजन के बाद आरपी सिंह आए पर चार रन बनाकर ली की गेंद पर आउट हो गए.

भारत का 10वाँ विकेट था मुनाफ़ पटेल का. मुनाफ़ केवल एक रन बनाकर ली की गेंद पर आउट हो गए और भारत हार गया.

हालांकि मोंगिया ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और 63 रन बनाकर नाबाद रहे पर बाकी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन न कर पाने के चलते भारत श्रृंखला से बाहर हो गया.

भारत के लिए ली की गेंदबाज़ी सबसे भारी पड़ी. उन्होंने पाँच विकेट चटकाए जबकि हॉग और क्लार्क ने दो-दो विकेट लिए.

आस्ट्रेलियाई पारी

डीएलएफ़ कप के फ़ाइनल में पहुँचने के लिए ऑस्ट्रेलिया पर विजय हासिल करना भारत के लिए ज़रूरी है, इसके लिए भारत को बनाने हैं 214 रन.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 48 ओवर बल्लेबाज़ी करके सिर्फ़ 213 रन पर ऑल आउट हो गई.

इस मैच की दिलचस्प बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज़ रन आउट हुए.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की सलामी जोड़ी 36 रन के स्कोर पर टूटी जब अजित अगरकर की गेंद पर शॉट खेलते हुए साइमन कैटिच का शानदार कैच सुरेश रैना ने लपका.

उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान पॉन्टिंग सिर्फ़ चार रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए, मुनाफ़ पटेल की गेंद पर उनका कैच अगरकर ने लपका.

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 49 रन के कुल स्कोर पर गिरा.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले मैथ्यू हेडन 54 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.

उनके बाद आउट होने वाले खिलाड़ी डेमियन मार्टिन थे जिन्हें तेंदुलकर के थ्रो पर मोंगिया ने रन आउट किया, उनका निजी स्कोर 19 रन था.

साइमंड्स सिर्फ़ दो रन के निजी स्कोर पर दिनेश मोंगिया की फिरकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

हसी का विकेट हरभजन की झोली में गया जब कप्तान द्रविड़ ने बेहतरीन कैच लपका.

दूसरे सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ हेडिन 46 रन बनाकर आरपी सिंह के शिकार बने.

रन आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी थे हॉग, आरपी सिंह के हाथ से लगकर गेंद विकेट से टकराई और हॉग को पैवेलियन लौटना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>