BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेस्टइंडीज़ ने विश्व चैम्पियन को पीटा
ब्रायन लारा
ब्रायन लारा ने शानदार 87 रन बनाए
कप्तान ब्रायन लारा और क्रिस गेल की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया है.

मलेशिया में चल रही त्रिकोणीय प्रतियोगिता के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 272 रन बनाए थे.

लेकिन वेस्टइंडीज़ ने जीत का लक्ष्य 47.2 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज़ की इस जीत के साथ ही प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचने का भारत का रास्ता और कठिन हो गया है.

इस समय वेस्टइंडीज़ की टीम नौ अंक के साथ सबसे ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया के सात अंक हैं जबकि भारत के पास सिर्फ़ दो ही अंक हैं. भारत को अभी दो मैच और खेलने हैं. जबकि वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक.

मैच

इस मैच में रिकी पोंटिंग नहीं खेल रहे थे और टीम की कमान संभाल रहे थे माइक हसी.

संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 272/6 (50 ओवर)
वेस्टइंडीज़: 273/7 (47.2 ओवर)
नतीजा: वेस्टइंडीज़ तीन विकेट से जीता

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. पहले विकेट के लिए साइमन कैटिच और मैथ्यू हेडेन के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई.

लेकिन कैटिच के 22 रन बनाकर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने लगे. एक छोर पर हेडेन जमे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे.

शेन वॉटसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि एंड्रयू सिमंड्स ने आठ और माइकल क्लार्क ने एक रन बनाए. एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर ही अपने पाँच विकेट गँवा चुकी थी.

लेकिन माइक हसी ने कप्तान वाली पारी खेली और विकेटकीपर ब्रैड हाडिन के साथ मिलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया.

दोनों के बीच छठे विकेट की साझेदारी में 165 रन बने. माइक हसी 109 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि हाडिन 70 रन बनाकर आउट हुए.

वेस्टइंडीज़ की ओर से इयन ब्रैडशॉ और ड्वेन ब्रैवो ने दो-दो विकेट लिए. जेरोम टेलर को एक विकेट मिला.

लक्ष्य

जीत के लिए 273 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिवनारायण चंद्रपॉल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.

माइक हसी ने खेली कप्तान वाली पारी

लेकिन प्रतियोगिता में ज़बरदस्त फ़ॉर्म में नज़र आ रहे क्रिस गेल और कप्तान ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज़ की टीम को जीत के दरवाज़े तक पहुँचाया.

क्रिस गेल 79 रन बनाकर आउट हुए. जबकि लारा ने 87 रन बनाए. लारा के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने एक के बाद एक विकेट लेने शुरू कर दिए.

लेकिन ड्वेन ब्रैवो डटे रहे और 37 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज़ ने सात विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने तीन विकेट लिए. जबकि ब्रैकन, वॉटसन और सिमंड्स को एक-एक विकेट मिला.

इस प्रतियोगिता का अगला मैच 20 सितंबर को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होगा. जबकि 22 तारीख़ को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. फ़ाइनल मैच 24 तारीख़ को खेला जाना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>