|
अब्बास को हटाने का फ़ैसला सही: पीसीबी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश की क्रिकेट टीम के मैनेजर पद से ज़हीर अब्बास को हटाने के अपने फ़ैसले को सही ठहराया है. ज़हीर अब्बास हाल के विवादित ब्रितानी दौरे के समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर थे. इसी दौरान ओवल टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा था. बाद में पाकिस्तानी टीम के कप्तान इंज़माम उल हक़ पर खेल को बदनाम करने का आरोप भी लगाया गया. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान का कहना है कि ‘ ज़हीर अब्बास को कुछ समय आराम दिया गया है क्योंकि इंज़माम के ख़िलाफ़ होने वाली अनुशासनात्मक सुनवाई के दौरान वे मुख्य गवाह रहेंगे'. पर साथ ही शहरयार खान ने ये भी कहा कि ये निर्णय ज़हीर अब्बास की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है. ज़हीर अब्बास की जगह तलत अली को भारत में होने वाली आईसीसी चैंपियन ट्राफ़ी के लिए पाकिस्तानी टीम का मैनेजर चुना गया है. 'ग़लत बर्ताव' उधर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियादाद का कहना है कि पीसीबी ने ज़हीर अब्बास को 'अपमानित किया है’ . 59 वर्षीय ज़हीर अब्बास ने अपने क्रिकेट करियर में 78 मैंचों में 5000 से ज़्यादा रन बनाए है और उन्हें मार्च में ही टीम मैनेजर नियुक्त किया गया था. जावेद मियादाद का कहना है "उन्हें इस तरह बाहर का रास्ता नहीं दिखाना चाहिए था. क्रिकेट बोर्ड ये संदेश देना चाह रहा है कि ओवल टेस्ट में जो कुछ हुआ उसके लिए अब्बास ज़िम्मेदार हैं. एक महान खिलाड़ी के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए. यदि पीसीबी को लगता है कि ओवल विवाद होना नहीं चाहिए था तो उस समय मौजूद बोर्ड अधिकारी भी उतने ही दोषी हैं और उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए." इंग्लैंड के ओवल मैदान पर हुए मैच के दौरान अंपायर डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने खेल के चौथे दिन गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में पाकिस्तानी खिलाडियों पर पाँच रन की पेनल्टी लगाई थी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फ़ैसले के विरोध में चायकाल के बाद मैदान पर आने से मना कर दिया था. इसके बाद अपांयरों ने मैच में इंग्लैंड को विजयी करार दिया था.जिससे इंग्लैंड ने यह टेस्ट श्रृखंला 3-0 से जीत ली थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मुशर्रफ़ ने पाक टीम का समर्थन किया'21 अगस्त, 2006 | खेल 'पाकिस्तान पर और आरोप लग सकते हैं'21 अगस्त, 2006 | खेल विवाद के बाद इंग्लैंड विजयी घोषित20 अगस्त, 2006 | खेल शोएब को वनडे टीम में जगह मिली20 अगस्त, 2006 | खेल दूसरे वनडे मैच पर भी मौसम की मार20 अगस्त, 2006 | खेल कोलंबो में भारी बारिश के कारण मैच रद्द19 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||