|
पोंटिंग के बिना उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया में चल रही वनडे प्रतियोगिता में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच मुक़ाबला होगा. लेकिन रिकी पोंटिंग इस मैच में नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने नए खिलाड़ियों को मौक़ा देने की नीति के तहत ये फ़ैसला किया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे माइक हसी. अपने पहले मैच में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज़ को हरा दिया था. लेकिन भारत के ख़िलाफ़ मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. हालाँकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफ़ी मज़बूत थी. इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मिशेल जॉनसन और मार्क कोसग्रोव वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. फ़िटनेस टेस्ट माँसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज कोरी कॉलिमोर को मैच से पहले फ़िटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा. कॉलिमोर ने कहा, "पिछले एक हफ़्ते में हुए इलाज़ से काफ़ी सुधार हो रहा है." उधर पोंटिंग ने कहा, "हम यहाँ 18 खिलाड़ियों के साथ आए हैं और सभी खिलाड़ी को मौका देकर आज़माना चाहते हैं." त्रिकोणीय सिरीज़ में अभी ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज़्यादा अंक हैं और वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ जीत से फ़ाइनल में उसका पहुँचना लगभग तय हो जाएगा. शुरुआती मैचों में बारिश के असर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला निर्धारित समय से एक घंटा पहले शुरू होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बारिश ने बचाई भारत की लाज16 सितंबर, 2006 | खेल बराबरी का मैच था - किरमानी14 सितंबर, 2006 | खेल भारत वेस्टइंडीज़ से 29 रनों से हारा14 सितंबर, 2006 | खेल मैकग्रा मुक़ाबले के लिए तैयार11 सितंबर, 2006 | खेल चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड जीता09 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||