BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 सितंबर, 2006 को 17:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोंटिंग के बिना उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
पोंटिंग
पोंटिंग वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नहीं खेलेंगे
मलेशिया में चल रही वनडे प्रतियोगिता में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच मुक़ाबला होगा. लेकिन रिकी पोंटिंग इस मैच में नहीं खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने नए खिलाड़ियों को मौक़ा देने की नीति के तहत ये फ़ैसला किया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे माइक हसी.

अपने पहले मैच में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज़ को हरा दिया था. लेकिन भारत के ख़िलाफ़ मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.

हालाँकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफ़ी मज़बूत थी. इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मिशेल जॉनसन और मार्क कोसग्रोव वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं.

फ़िटनेस टेस्ट

माँसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज कोरी कॉलिमोर को मैच से पहले फ़िटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा.

कॉलिमोर ने कहा, "पिछले एक हफ़्ते में हुए इलाज़ से काफ़ी सुधार हो रहा है."

उधर पोंटिंग ने कहा, "हम यहाँ 18 खिलाड़ियों के साथ आए हैं और सभी खिलाड़ी को मौका देकर आज़माना चाहते हैं."

त्रिकोणीय सिरीज़ में अभी ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज़्यादा अंक हैं और वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ जीत से फ़ाइनल में उसका पहुँचना लगभग तय हो जाएगा.

शुरुआती मैचों में बारिश के असर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला निर्धारित समय से एक घंटा पहले शुरू होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>