|
चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेटों से हरा दिया है. हालांकि इस मैच में हारने के बावजूद पाकिस्तान इस पाँच एकदिवसीय मैंचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है. इंग्लैंड की ओर से इयान बेल ने शानदार 86 रनों का स्कोर दिया और कप्तान एंड्रूय स्ट्रॉस ने 78 रन बनाए जिसके कारण इंग्लैंड मज़बूत स्थिति में पहुँच गया. चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अब्दुल रज्ज़ाक की आतिशी पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए. पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इंग्लैंड की ओर से पहला मैच खेल रहे माइकल यार्डी ने तीन विकेट लेकर मेहमानों को संकट में डाल दिया लेकिन रज्जाक ने नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया था. हालांकि इंग्लैंड ने 235 रनों के स्कोर को पार करते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की ओर से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान इंज़माम उल हक़ रहे. उन्होंने 47 रन बनाए. इससे पहले के दो मैंचों में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था. श्रृंखला का पहला मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के ख़त्म हो गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया02 सितंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच धुला30 अगस्त, 2006 | खेल 'पाकिस्तान वन-डे सीरीज़ खेलेगा'26 अगस्त, 2006 | खेल साथ-साथ हैं विवाद और डेरेल हेयर21 अगस्त, 2006 | खेल विवाद के बाद इंग्लैंड विजयी घोषित20 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||