BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 सितंबर, 2006 को 19:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैकग्रा मुक़ाबले के लिए तैयार
भारतीय खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर को भी अपनी फिटनेस साबित करने का मौक़ा मिलेगा
मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में मंगलवार से त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला होगा.

प्रतियोगिता का पहला मैच विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच है और यह मंगलवार को खेला जाएगा.

इस मैच की ख़ासियत यह है कि इससे ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आठ महीने बाद वापसी होने जा रही है.

ग्लेन मैकग्रा पत्नी के बीमार होने के कारण क्रिकेट से दूर रहे थे. उन्होंने 221 वनडे मैच खेले हैं और 22.43 के औसत से 331 विकेट लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिग का कहना है कि उन्हें ग्लेन से काफ़ी उम्मीदें हैं.

भारत का पहला मैच गुरुवार 14 सितंबर को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ है.

पर भारत के लिए एक बुरी ख़बर है कि युवराज सिंह को बुख़ार है और वो पहले मैच में नहीं खेल पाएँगे.

डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. लेकिन टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि बाक़ी के मैचों में युवराज सिंह खेल पाएँगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने बताया, "युवराज सिंह 14 सितंबर को कुआलालम्पुर पहुँच जाएँगे."

पिछले महीने भारतीय क्रिकेट टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता खेलने श्रीलंका गई थी.

लेकिन पहले तो सुरक्षा कारणों से दक्षिण अफ़्रीका की टीम वहाँ से चली गई और फिर बारिश के कारण एक भी मैच नहीं खेला जा सका और बीच में ही इस प्रतियोगिता को रद्द करना पड़ा.

कुआलालम्पुर प्रतियोगिता का कार्यक्रम:

12 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़
14 सितंबर: भारत और वेस्टइंडीज़
16 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और भारत
18 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़
20 सितंबर: भारत और वेस्टइंडीज़
22 सितंबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया
24 सितंबर: फ़ाइनल

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>