|
मैकग्रा मुक़ाबले के लिए तैयार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में मंगलवार से त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला होगा. प्रतियोगिता का पहला मैच विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच है और यह मंगलवार को खेला जाएगा. इस मैच की ख़ासियत यह है कि इससे ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आठ महीने बाद वापसी होने जा रही है. ग्लेन मैकग्रा पत्नी के बीमार होने के कारण क्रिकेट से दूर रहे थे. उन्होंने 221 वनडे मैच खेले हैं और 22.43 के औसत से 331 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिग का कहना है कि उन्हें ग्लेन से काफ़ी उम्मीदें हैं. भारत का पहला मैच गुरुवार 14 सितंबर को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ है. पर भारत के लिए एक बुरी ख़बर है कि युवराज सिंह को बुख़ार है और वो पहले मैच में नहीं खेल पाएँगे. डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. लेकिन टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि बाक़ी के मैचों में युवराज सिंह खेल पाएँगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने बताया, "युवराज सिंह 14 सितंबर को कुआलालम्पुर पहुँच जाएँगे." पिछले महीने भारतीय क्रिकेट टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता खेलने श्रीलंका गई थी. लेकिन पहले तो सुरक्षा कारणों से दक्षिण अफ़्रीका की टीम वहाँ से चली गई और फिर बारिश के कारण एक भी मैच नहीं खेला जा सका और बीच में ही इस प्रतियोगिता को रद्द करना पड़ा. कुआलालम्पुर प्रतियोगिता का कार्यक्रम: 12 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ | इससे जुड़ी ख़बरें पहले मैच में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह11 सितंबर, 2006 | खेल 'टीम पर ओवल विवाद का असर पड़ा'11 सितंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड की जीत से साथ सिरीज़ बराबर10 सितंबर, 2006 | खेल प्रयोगों का दौर जारी रहेगा:द्रविड़09 सितंबर, 2006 | खेल चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड जीता09 सितंबर, 2006 | खेल इंज़माम मामले की सुनवाई 27-28 को08 सितंबर, 2006 | खेल फील्डिंग में सुधार की ज़रुरत: द्रविड़07 सितंबर, 2006 | खेल द्रविड़ का नाम आईसीसी सूची में06 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||