BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 सितंबर, 2006 को 05:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंज़माम मामले की सुनवाई 27-28 को
इंज़माम
इंज़माम को कप्तान होने के नाते आरोपों पर सफ़ाई देनी है
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए विवादास्पद ओवल टेस्ट मैच के सिलसिले में पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ पर लगे आरोपों की सुनवाई 27 और 28 सितंबर को होगी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने घोषणा की है कि सुनवाई की अगुआई मैच के रेफ़री श्रीलंका के रंजन मुदगले करेंगे.

पाकिस्तानी कप्तान पर गेंद से छेड़छाड़ और क्रिकेट को बदनाम करने के आरोप लगाए गए हैं.

ओवल टेस्ट मैच पूरा नहीं हो सका था क्योंकि पाकिस्तानी टीम ने गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद मैच खेलने से इनकार कर दिया था.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टेस्ट मैच पूरा नहीं खेला गया और एक टीम के मैदान पर न उतरने के कारण दूसरी टीम को विजयी घोषित कर दिया गया.

इस पूरे विवाद के लिए कप्तान होने के नाते इंज़माम को ज़िम्मेदार ठहराया गया था, वैसे भी अंपायर किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को गेंद से छेड़छाड़ के लिए सीधे तौर पर ज़िम्मेदार नहीं ठहरा पाए थे.

आगे क्या

इंज़माम को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाया गया है, ऐसे में अगर उन्हें 'क्रिकेट को बदनाम करने' का दोषी पाया गया तो उनके दो से चार टेस्ट मैच खेलने पर प्रतिबंध लग सकता है या फिर चार से आठ वनडे तक रोक लग सकती है.

वीडियो सबूत
 वीडियो सबूत का न होना कोई मुद्दा नहीं है, अगर हर मामले में अपराध साबित करने के लिए वीडियो की ज़रूरत पड़ती तो हत्या के बहुत सारे मामले नहीं सुलझते और आधी जेलें ख़ाली रहतीं
मैकल्म स्पीड

गेंद से छेड़छाड़ के मामले में सज़ा इतनी सख़्त नहीं होगी लेकिन कुछ मैच खेलने पर रोक लग सकती है.

इस मामले की सुनवाई में हुए विलंब के लिए आईसीसी के मुख्य अधिकारी मैल्कम स्पीड ने अफ़सोस प्रकट किया है.

मैल्कम स्पीड ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी टीम के ख़िलाफ़ कोई वीडियो सबूत नहीं होने का ये मतलब नहीं है कि उन्हें गेंद से छेड़छाड़ के आरोप से बरी कर दिया जाएगा.

मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मैल्कम स्पीड ने कहा, "वीडियो सबूत का न होना कोई मुद्दा नहीं है, अगर हर मामले में अपराध साबित करने के लिए वीडियो की ज़रूरत पड़ती तो हत्या के बहुत सारे मामले नहीं सुलझते और आधी जेलें ख़ाली रहतीं."

उन्होंने कहा, "मैं इस मामले में ज़्यादा नहीं बोल सकता लेकिन गेंद है, लोगों के बयान हैं, अंपायर का बयान है और यही सब सबसे अहम है."

स्पीड ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अंपायर के फ़ैसलों का सम्मान करें ताकि लंबे समय तक क्रिकेट का भविष्य बना रहे.

डेरेल हेयरहेयर के साथ है विवाद
लगता है ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर और विवाद हमेशा साथ चलते हैं.
गेंद से छेड़छाड़...
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच गेंद से छेड़छाड़ विवाद के कारण टेस्ट ख़त्म किया.
ओवल में जो हुआ
ओवल टेस्ट मैच के दौरान हुए विवाद पर अपनी राय हमें लिख भेजिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>