|
इंज़माम मामले की सुनवाई 27-28 को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए विवादास्पद ओवल टेस्ट मैच के सिलसिले में पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ पर लगे आरोपों की सुनवाई 27 और 28 सितंबर को होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने घोषणा की है कि सुनवाई की अगुआई मैच के रेफ़री श्रीलंका के रंजन मुदगले करेंगे. पाकिस्तानी कप्तान पर गेंद से छेड़छाड़ और क्रिकेट को बदनाम करने के आरोप लगाए गए हैं. ओवल टेस्ट मैच पूरा नहीं हो सका था क्योंकि पाकिस्तानी टीम ने गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद मैच खेलने से इनकार कर दिया था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टेस्ट मैच पूरा नहीं खेला गया और एक टीम के मैदान पर न उतरने के कारण दूसरी टीम को विजयी घोषित कर दिया गया. इस पूरे विवाद के लिए कप्तान होने के नाते इंज़माम को ज़िम्मेदार ठहराया गया था, वैसे भी अंपायर किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को गेंद से छेड़छाड़ के लिए सीधे तौर पर ज़िम्मेदार नहीं ठहरा पाए थे. आगे क्या इंज़माम को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाया गया है, ऐसे में अगर उन्हें 'क्रिकेट को बदनाम करने' का दोषी पाया गया तो उनके दो से चार टेस्ट मैच खेलने पर प्रतिबंध लग सकता है या फिर चार से आठ वनडे तक रोक लग सकती है.
गेंद से छेड़छाड़ के मामले में सज़ा इतनी सख़्त नहीं होगी लेकिन कुछ मैच खेलने पर रोक लग सकती है. इस मामले की सुनवाई में हुए विलंब के लिए आईसीसी के मुख्य अधिकारी मैल्कम स्पीड ने अफ़सोस प्रकट किया है. मैल्कम स्पीड ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी टीम के ख़िलाफ़ कोई वीडियो सबूत नहीं होने का ये मतलब नहीं है कि उन्हें गेंद से छेड़छाड़ के आरोप से बरी कर दिया जाएगा. मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मैल्कम स्पीड ने कहा, "वीडियो सबूत का न होना कोई मुद्दा नहीं है, अगर हर मामले में अपराध साबित करने के लिए वीडियो की ज़रूरत पड़ती तो हत्या के बहुत सारे मामले नहीं सुलझते और आधी जेलें ख़ाली रहतीं." उन्होंने कहा, "मैं इस मामले में ज़्यादा नहीं बोल सकता लेकिन गेंद है, लोगों के बयान हैं, अंपायर का बयान है और यही सब सबसे अहम है." स्पीड ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अंपायर के फ़ैसलों का सम्मान करें ताकि लंबे समय तक क्रिकेट का भविष्य बना रहे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मुशर्रफ़ ने पाक टीम का समर्थन किया'21 अगस्त, 2006 | खेल 'पाकिस्तान पर और आरोप लग सकते हैं'21 अगस्त, 2006 | खेल विवाद के बाद इंग्लैंड विजयी घोषित20 अगस्त, 2006 | खेल शोएब को वनडे टीम में जगह मिली20 अगस्त, 2006 | खेल दूसरे वनडे मैच पर भी मौसम की मार20 अगस्त, 2006 | खेल कोलंबो में भारी बारिश के कारण मैच रद्द19 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||