|
इंग्लैंड की जीत से साथ सिरीज़ बराबर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाँचवें एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर सिरीज़ 2-2 से बराबर करने में सफलता पा ली है. एजबेस्टन में हुए सिरीज़ के आख़िरी वनडे मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 155 रन बनाने थे. पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ़ 154 रन ही बना पाई थी. हालाँकि इंग्लैंड ने यह लक्ष्य हासिल करने के लिए सात विकेट गँवा दिए लेकिन जीत हासिल करने में उन्हें सिर्फ़ 31 ओवर लगे. इंग्लैंड के लगातार विकेट गिरते रहने से मैच में थोड़ा रोमांच ज़रूर आया लेकिन रन औसत के मामले में इंग्लैंड की स्थिति हमेशा मज़बूत रही.
आख़िर साजिद महमूद ने विजयी शॉट लगाकर अपनी टीम को सिरीज़ गँवाने से बचा लिया. दो विकेट लेने वाले साजिद को मैन ऑफ़ द मैच का भी पुरस्कार मिला. पाकिस्तान के 154 रन में युनूस ख़ान ने सर्वाधिक 47 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड की ओर से डैलरिम्पल, साजिद महमूद और पॉल कॉलिंगवुड ने दो-दो विकेट लिए थे. पाँच मैचों की सिरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था. जबकि दूसरा और तीसरा वनडे पाकिस्तान ने जीता था. लेकिन चौथा और पाँचवाँ वनडे जीतकर इंग्लैंड ने वनडे सिरीज़ बराबर कर ली. टेस्ट सिरीज़ में इंग्लैंड जीता था. ख़राब बल्लेबाज़ी एजबेस्टन में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. पाकिस्तान का पहला विकेट 43 रन के स्कोर पर गिरा जब इमरान फ़रहत 15 रन बनाकर रन आउट हो गए.
इसके बाद तो पाकिस्तान के बल्लेबाज़ पवेलियन आते-जाते रहे. एक समय उनके छह विकेट सिर्फ़ 91 रन पर गिर गए. मोहम्मद हफ़ीज़ 18, शाहिद अफ़रीदी दो, मोहम्मद युसूफ़ 11, कप्तान इंज़माम दो, अब्दुल रज़्ज़ाक़ पाँच और कामरान अकमल ने चार रन बनाए. लेकिन एक छोर से उप कप्तान युनूस ख़ान जमे रहे. वे नौवें विकेट के रूप में 47 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 154 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी ख़ास अच्छी नहीं रही और 49 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए. जाइस ने आठ और इयन बेल ने दो रन बनाए. कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने आक्रमक शॉट लगाए लेकिन आठ चौकों की सहायता से 35 रन बनाकर वे भी आउट हो गए. पीटरसन और कॉलिंगवुड ने कम स्कोर वाले इस मैच में अच्छी साझेदारी की. लेकिन 102 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को दो झटके लगे. पहले पीटरसन 34 रन बनाकर और फिर डैलरिम्पल बिना अपना खाता खोले चलते बने. जब इंग्लैंड का स्कोर 106 रन था, तो कॉलिंगवुड भी आउट हो गए. लगा मैच में रोमांच क़ायम है और पाकिस्तान वापसी कर सकता है. 118 रन पर इंग्लैंड के सात विकेट गिर गए. लेकिन यार्डी और साजिद महमूद ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया और सिरीज़ बराबर कराने में सफलता पाई. पाकिस्तान को शोएब अख़्तर की कमी खली क्योंकि फ़िट न होने के कारण वे इस मैच में नहीं खेल रहे थे. मैच में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आसिफ़, अब्दुल रज़्ज़ाक़ और शाहिद अफ़रीदी ने दो-दो विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड जीता09 सितंबर, 2006 | खेल प्रयोगों का दौर जारी रहेगा:द्रविड़09 सितंबर, 2006 | खेल इंज़माम मामले की सुनवाई 27-28 को08 सितंबर, 2006 | खेल फील्डिंग में सुधार की ज़रुरत: द्रविड़07 सितंबर, 2006 | खेल द्रविड़ का नाम आईसीसी सूची में06 सितंबर, 2006 | खेल युनूस के शतक से पाकिस्तान जीता05 सितंबर, 2006 | खेल आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली की उम्मीदों पर पानी फिरा03 सितंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||