BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सौरभ गांगुली की उम्मीदों पर पानी फिरा
सौरभ गांगुली
गांगुली टीम में वापसी की उम्मीद लगाए थे
पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है और अनिल कुंबले को भी वनडे टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने मलेशिया में होने वाली वनडे प्रतियोगिता और चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम की घोषणा कर दी है.

लेकिन दोनों ही टीमों में दादा यानी सौरभ गांगुली का नाम नहीं है. और तो और काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चयन की उम्मीद जता रहे अनिल कुंबले को भी टीम में जगह नहीं मिली है.

मुंबई में चयन समिति की बैठक के बाद बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने टीम की घोषणा की. उनके साथ चयन समिति के अध्यक्ष किरण मोरे भी मौजूद थे.

लेकिन चयन समिति का कहना है अनिल कुंबले को चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है. कुंबले को इस चोट के कारण काउंटी क्रिकेट बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था.

प्रतियोगिता

मलेशिया में 12 सितंबर में होने वाली त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है जबकि चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए 14 सदस्यीय.

चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए युवा तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत को जगह नहीं मिली है. चयन समिति ने मलेशिया टूर्नामेंट के लिए वही टीम चुनी है जो उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भेजी थी.

चैम्पियंस ट्रॉफ़ी इस साल अक्तूबर-नवंबर में होनी है. मलेशिया में 12 सितंबर से शुरू हो रही त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता में भारत के अलावा वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल है.

मलेशिया टूर्नामेंट के लिए टीम:
राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, एस श्रीसंत, अजित अगरकर, रूद्र प्रताप सिंह, मुनाफ़ पटेल, हरभजन सिंह और रमेश पवार

चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम:
राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, रूद्र प्रताप सिंह, मुनाफ़ पटेल, हरभजन सिंह और रमेश पवार

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>