|
सौरभ गांगुली की उम्मीदों पर पानी फिरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है और अनिल कुंबले को भी वनडे टीम में जगह नहीं मिल पाई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने मलेशिया में होने वाली वनडे प्रतियोगिता और चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम की घोषणा कर दी है. लेकिन दोनों ही टीमों में दादा यानी सौरभ गांगुली का नाम नहीं है. और तो और काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चयन की उम्मीद जता रहे अनिल कुंबले को भी टीम में जगह नहीं मिली है. मुंबई में चयन समिति की बैठक के बाद बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने टीम की घोषणा की. उनके साथ चयन समिति के अध्यक्ष किरण मोरे भी मौजूद थे. लेकिन चयन समिति का कहना है अनिल कुंबले को चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है. कुंबले को इस चोट के कारण काउंटी क्रिकेट बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था. प्रतियोगिता मलेशिया में 12 सितंबर में होने वाली त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है जबकि चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए 14 सदस्यीय. चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए युवा तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत को जगह नहीं मिली है. चयन समिति ने मलेशिया टूर्नामेंट के लिए वही टीम चुनी है जो उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भेजी थी. चैम्पियंस ट्रॉफ़ी इस साल अक्तूबर-नवंबर में होनी है. मलेशिया में 12 सितंबर से शुरू हो रही त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता में भारत के अलावा वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल है. मलेशिया टूर्नामेंट के लिए टीम: चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम: | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया02 सितंबर, 2006 | खेल सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक02 सितंबर, 2006 | खेल गिब्स और बोए भारत दौरे पर आएँगे01 सितंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच धुला30 अगस्त, 2006 | खेल डेरेल ने ई-मेल भेजने पर माफ़ी माँगी29 अगस्त, 2006 | खेल अर्जुन पुरस्कारों की सूची में क्रिकेटर नहीं29 अगस्त, 2006 | खेल ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में पाकिस्तान विजयी28 अगस्त, 2006 | खेल आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड की बैठक रद्द28 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||