|
युनूस के शतक से पाकिस्तान जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युनूस ख़ान के शतक ने पाकिस्तान को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच में दो विकेटों से जीत दिला दी है. फ़ैसला 49 वें ओवर में हुआ. इंग्लैंड के 271 रनों का जवाब में रोज़बाउल डे-नाइट वनडे में पाकिस्तान ने आठ विकेट गँवाकर ही 274 रन बना लिए. पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. पॉल कालिंगवुड के 61 रन, जैमी डैलरिम्पल के 62 रन और स्ट्रॉस के 50 रनों के साथ इंग्लैंड का स्कोर 271 रनों तक पहुँचा. हालांकि पाकिस्तान के शुरुआती विकेट जिस तरह से गिरे उससे लगता नहीं था कि जीत उनके खाते में जा रही है लेकिन बाद के विकेट ने खेल को दिलचस्प बनाए रखा. मेज़बान इंग्लैंड के इतने गेंदबाज़ घायल होकर बाहर बैठे हुए थे कि एक समय ऐसा आ गया था कि लग रहा था कि गेंदबाज़ी इंग्लैंड के लिए पहाड़ साबित हो रही है. युनूस ख़ान ने शानदार 101 रन बनाए. हालांकि उनका निजी स्कोर 32 रन ही था जब उनके ख़िलाफ़ लेविस ने एलबीडब्ल्यू की ज़ोरदार अपील की थी. इसके बाद उन्होंने छह रन और जोड़े थे कि डीप स्कैवयर लेग पर उनका एक कैच छूट गया. पाकिस्तान की ओर से राणा नावेद-उल-हसन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्हें चार सफलताएँ मिलीं. शोएब और रज़्ज़ाक को दो-दो विकेट मिले. इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड ने तीन विकेट लिए. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पाँच मैचों के सीरीज़ में 2-0 की बढ़त ले ली है. अभी दो ही मैच और खेले जाने हैं. पहला एक दिवसीय बारिश में धुल गया था. अगला मैच शुक्रवार को होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया02 सितंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच धुला30 अगस्त, 2006 | खेल 'पाकिस्तान वन-डे सीरीज़ खेलेगा'26 अगस्त, 2006 | खेल साथ-साथ हैं विवाद और डेरेल हेयर21 अगस्त, 2006 | खेल विवाद के बाद इंग्लैंड विजयी घोषित20 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||