BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 सितंबर, 2006 को 22:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
युनूस के शतक से पाकिस्तान जीता
युनूस ख़ान
युनूस 101 रन बनाने के बाद ब्रॉड की गेंद पर ट्रेस्कोथिक के हाथों कैच आउट हुए
युनूस ख़ान के शतक ने पाकिस्तान को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच में दो विकेटों से जीत दिला दी है. फ़ैसला 49 वें ओवर में हुआ.

इंग्लैंड के 271 रनों का जवाब में रोज़बाउल डे-नाइट वनडे में पाकिस्तान ने आठ विकेट गँवाकर ही 274 रन बना लिए.

पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया.

पॉल कालिंगवुड के 61 रन, जैमी डैलरिम्पल के 62 रन और स्ट्रॉस के 50 रनों के साथ इंग्लैंड का स्कोर 271 रनों तक पहुँचा.

हालांकि पाकिस्तान के शुरुआती विकेट जिस तरह से गिरे उससे लगता नहीं था कि जीत उनके खाते में जा रही है लेकिन बाद के विकेट ने खेल को दिलचस्प बनाए रखा.

मेज़बान इंग्लैंड के इतने गेंदबाज़ घायल होकर बाहर बैठे हुए थे कि एक समय ऐसा आ गया था कि लग रहा था कि गेंदबाज़ी इंग्लैंड के लिए पहाड़ साबित हो रही है.

युनूस ख़ान ने शानदार 101 रन बनाए. हालांकि उनका निजी स्कोर 32 रन ही था जब उनके ख़िलाफ़ लेविस ने एलबीडब्ल्यू की ज़ोरदार अपील की थी.

इसके बाद उन्होंने छह रन और जोड़े थे कि डीप स्कैवयर लेग पर उनका एक कैच छूट गया.

पाकिस्तान की ओर से राणा नावेद-उल-हसन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्हें चार सफलताएँ मिलीं. शोएब और रज़्ज़ाक को दो-दो विकेट मिले.

इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड ने तीन विकेट लिए.

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पाँच मैचों के सीरीज़ में 2-0 की बढ़त ले ली है. अभी दो ही मैच और खेले जाने हैं. पहला एक दिवसीय बारिश में धुल गया था.

अगला मैच शुक्रवार को होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>