|
'टीम पर ओवल विवाद का असर पड़ा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर ने स्वीकार किया है कि ओवल टेस्ट में हुए विवाद का उनकी टीम पर असर पड़ा है और इस कारण टीम वनडे सिरीज़ में जीत हासिल नहीं कर पाई. पाकिस्तान की टीम पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड से 2-0 से आगे थी लेकिन बाद में बाक़ी के दौ मैच जीतकर इंग्लैंड ने सिरीज़ बराबर कर ली. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वूल्मर ने कहा, "इतने विवाद के बाद चार मैचों और 20-20 मैचों में अच्छा खेलना आसान नहीं था. इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता थी. और आख़िरकार इसका असर तो पड़ना ही था." उन्होंने माना कि अंत तक आते-आते खिलाड़ियों में ज़्यादा ऊर्जा नहीं बची थी और ओवल विवाद के कारण भावनात्कम रूप से इसका ह्रास हुआ था. हार रविवार को एजबेस्टन में हुए आख़िरी एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में सिर्फ़ 154 रन बनाए थे और इंग्लैंड की टीम ने जीत का लक्ष्य 31वें ओवर में ही हासिल कर लिया. पाकिस्तान के कोच वूल्मर ने माना कि इस मैच में टॉस की भूमिका अहम थी. क्योंकि मैच की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को पिच से अच्छी मदद मिली. उन्होंने कहा कि सुबह में बल्लेबाज़ी करना ज़्यादा मुश्किल था. वूल्मर ने कहा, "हमने अच्छी गेंदबाज़ी की और हमें उम्मीद थी कि हम इंग्लैंड की टीम को आउट कर पाएँगे. हमारे लड़कों ने दिखाया कि हम ऐसी स्थिति में क्या कर सकते हैं. लेकिन मौक़ा हाथ से निकल गया." पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड की टीम ने सिरीज़ में अच्छी वापसी की. उन्होंने कहा, "वनडे सिरीज़ में जीत हासिल करने का हमारे पास अच्छा मौक़ा था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हम काफ़ी निराश हैं." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले तीन एक दिवसीय मैचों में अच्छा खेल दिखाया लेकिन टीम इसे बाद के मैचों में क़ायम नहीं रख सकी. इंज़माम ने कहा कि वे इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन को कम करके नहीं आँक रहे और उन्होंने आख़िरी के दो मैचों में अच्छा खेल दिखाया. | इससे जुड़ी ख़बरें चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड जीता09 सितंबर, 2006 | खेल प्रयोगों का दौर जारी रहेगा:द्रविड़09 सितंबर, 2006 | खेल इंज़माम मामले की सुनवाई 27-28 को08 सितंबर, 2006 | खेल फील्डिंग में सुधार की ज़रुरत: द्रविड़07 सितंबर, 2006 | खेल द्रविड़ का नाम आईसीसी सूची में06 सितंबर, 2006 | खेल युनूस के शतक से पाकिस्तान जीता05 सितंबर, 2006 | खेल आईसीसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी04 सितंबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली की उम्मीदों पर पानी फिरा03 सितंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||