BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 सितंबर, 2006 को 12:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले मैच में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह
युवराज सिंह
वनडे मैचों में युवराज सिंह भारत के स्थायी सदस्य हैं
युवराज सिंह कुआलालम्पुर में त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान भारत के पहले मैच में नहीं खेल पाएँगे.

वैसे तो प्रतियोगिता मंगलवार यानी 12 सितंबर से शुरू हो रही है. इस प्रतियोगिता का पहला मैच विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच है. भारत का पहला मैच 14 सितंबर को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ है.

युवराज सिंह को बुख़ार है और डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. लेकिन टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि बाक़ी के मैचों में युवराज सिंह खेल पाएँगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने बताया, "युवराज सिंह 14 सितंबर को कुआलालम्पुर पहुँच जाएँगे."

अच्छा प्रदर्शन

एक दिवसीय मैचों में युवराज सिंह ने भारत के लिए गेंद और बल्ले- दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है और वे वनडे टीम के स्थायी सदस्य के रूप में सामने आए हैं.

अक्तूबर 2005 से युवराज सिंह ने अभी तक 56.40 की औसत से 1128 रन बनाए हैं. टीम के कोच ग्रेग चैपल का कहना है कि अगले महीने शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से पहले यह प्रतियोगिता टीम के लिए अच्छा अभ्यास होगी.

पिछले महीने भारतीय क्रिकेट टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता खेलने श्रीलंका गई थी. लेकिन पहले तो सुरक्षा कारणों से दक्षिण अफ़्रीका की टीम वहाँ से चली गई और फिर बारिश के कारण एक भी मैच नहीं खेला जा सका. बीच में ही इस प्रतियोगिता को रद्द करना पड़ा.

कुआलालम्पुर प्रतियोगिता का कार्यक्रम:

12 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़
14 सितंबर: भारत और वेस्टइंडीज़
16 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और भारत
18 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़
20 सितंबर: भारत और वेस्टइंडीज़
22 सितंबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया
24 सितंबर: फ़ाइनल

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>