|
पहले मैच में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युवराज सिंह कुआलालम्पुर में त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान भारत के पहले मैच में नहीं खेल पाएँगे. वैसे तो प्रतियोगिता मंगलवार यानी 12 सितंबर से शुरू हो रही है. इस प्रतियोगिता का पहला मैच विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच है. भारत का पहला मैच 14 सितंबर को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ है. युवराज सिंह को बुख़ार है और डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. लेकिन टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि बाक़ी के मैचों में युवराज सिंह खेल पाएँगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने बताया, "युवराज सिंह 14 सितंबर को कुआलालम्पुर पहुँच जाएँगे." अच्छा प्रदर्शन एक दिवसीय मैचों में युवराज सिंह ने भारत के लिए गेंद और बल्ले- दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है और वे वनडे टीम के स्थायी सदस्य के रूप में सामने आए हैं. अक्तूबर 2005 से युवराज सिंह ने अभी तक 56.40 की औसत से 1128 रन बनाए हैं. टीम के कोच ग्रेग चैपल का कहना है कि अगले महीने शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से पहले यह प्रतियोगिता टीम के लिए अच्छा अभ्यास होगी. पिछले महीने भारतीय क्रिकेट टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता खेलने श्रीलंका गई थी. लेकिन पहले तो सुरक्षा कारणों से दक्षिण अफ़्रीका की टीम वहाँ से चली गई और फिर बारिश के कारण एक भी मैच नहीं खेला जा सका. बीच में ही इस प्रतियोगिता को रद्द करना पड़ा. कुआलालम्पुर प्रतियोगिता का कार्यक्रम: 12 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ | इससे जुड़ी ख़बरें 'टीम पर ओवल विवाद का असर पड़ा'11 सितंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड की जीत से साथ सिरीज़ बराबर10 सितंबर, 2006 | खेल प्रयोगों का दौर जारी रहेगा:द्रविड़09 सितंबर, 2006 | खेल चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड जीता09 सितंबर, 2006 | खेल इंज़माम मामले की सुनवाई 27-28 को08 सितंबर, 2006 | खेल फील्डिंग में सुधार की ज़रुरत: द्रविड़07 सितंबर, 2006 | खेल द्रविड़ का नाम आईसीसी सूची में06 सितंबर, 2006 | खेल युनूस के शतक से पाकिस्तान जीता05 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||