|
सचिन पारी की शुरूआत के लिए फ़िट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के स्टार बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर गुरूवार को वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले वनडे मैच में भारतीय पारी की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह से फ़िट हैं. मलेशिया में खेली जा रहे त्रिकोणीय डीएलएफ़ कप में यह भारत का पहला मैच होगा, इस त्रिकोणीय आयोजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ की टीमें हिस्सा ले रही हैं. सचिन कंधे के ऑपरेशन के बाद से किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में पूरी पारी नहीं खेल सके हैं, श्रीलंका में बारिश और सुरक्षा संबंधी ख़तरों के कारण रद्द हो गई त्रिकोणीय सिरीज़ में भी उन्हें बल्लेबाज़ी का जौहर दिखाने का मौक़ा नहीं मिला था. कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ वे पारी की शुरूआत करेंगे, द्रविड़ का कहना है कि उसके बाद का बल्लेबाज़ी क्रम "परिस्थिति को ध्यान में रखकर तय किया जाएगा."
कुआलालंपुर में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में वेस्ट इंडीज़ की टीम ऑस्ट्रेलिया से 78 रन से पराजित हो गई. लारा ने कहा है कि भारत के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में वे पिछले मैच को भुलाकर नए जोश के साथ उतरेंगे, वेस्ट इंडीज़ में मई महीने में खेली गई वनडे सिरीज़ में लारा की टीम ने भारत को 4-1 से हरा दिया था. उस सिरीज़ को याद करते हुए ब्रायन लारा ने कहा, "हमें भारत के ऊपर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है जिसे हमें जारी रखना है, हमें पता है कि पिच का रूख़ कैसा है और भारतीय टीम ने यहाँ कोई मैच नहीं खेला है इसलिए यह बात भी हमारे पक्ष में जाएगी." भारतीय टीम भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि उनकी टीम वेस्ट इंडीज़ में मिली हार से हतोत्साहित नहीं हुई है और वे इस सिरीज़ में वेस्ट इंडीज़ को हराने की पूरी कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा, "हम पुरानी हार को जीत में बदलना चाहते हैं, हमारी बल्लेबाज़ी में बहुत दम है और सबसे बड़ी बात उसका ठीक से इस्तेमाल करने की है, अगर हम ऐसा कर पाए तो अच्छे परिणाम सामने आएँगे." भारतीय टीम में अनुभवी स्पिनर अनिल कुंबले नहीं होंगे, उन्हें इस सिरीज़ और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है ताकि वे अपने कंधे की चोट से उबरकर वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो सकें. भारत के फिरकी आक्रमण की कमान संभालेंगे हरभजन सिंह, उनका कहना है कि "मुझे कोई विशेष निर्देश नहीं दिए गए हैं लेकिन अगर मैं सही गेंदबाज़ी करूँगा तो विकेट अपने-आप मिलते रहेंगे." वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले मैच में युवराज सिंह भी नहीं खेलेंगे क्योंकि वे गुरूवार को ही मलेशिया पहुँच रहे हैं, वे पिछले कुछ दिनों से वायरल बुख़ार से जूझ रहे थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें सचिन की वापसी, कुंबले फिर नहीं20 जुलाई, 2006 | खेल पूरी तरह फ़िट हैं मास्टर ब्लास्टर18 जुलाई, 2006 | खेल 'तेज़ गेंदबाज़ों की एक और खेप तैयार'15 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||