BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 सितंबर, 2006 को 17:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को हराया
क्लार्क ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 81 रन बनाए
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेली जा रही त्रिकोणीय सिरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को 78 रन से हरा दिया है.

दिन रात के इस मैच में शुरूआत में मज़बूत दिख रही वेस्टइंडीज़ की टीम ने शेन वाटसन की गेंदबाज़ी के आगे घुटने टेक दिए, वाटसन ने 42 रन देकर चार विकेट चटकाए.

शुरू में जब शिवनारायण चंद्रपाल ने 90 रन बनाकर टीम को 172 रन के स्कोर पर पहुँचा दिया तो लगा कि मैच वेस्टइंडीज़ के नियंत्रण में है क्योंकि तब उनका एक ही खिलाड़ी आउट हुआ था.

लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई, पाँच विकेट तो सिर्फ़ 16 गेंदों पर ही ढेर हो गए. वेस्टइंडीज़ की टीम 201 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट खोकर 279 बनाए थे जिसमें सबसे अहम योगदान माइकल क्लार्क का रहा जिन्होंने सिर्फ़ 79 गेंदों पर शानदार 81 रन बनाए, रिकी पॉन्टिंग ने 56 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और दूसरे विकेट के लिए साइमन कैटिच और पॉन्टिंग ने मिलकर 95 रन जोड़े थे.

बदलाव

इस सिरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं, मिसाल के तौर पर बल्लेबाज़ मार्क कॉसग्रॉव, विकेटकीपर बार्ड हैडिन और बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन.

इस मैच में मैकग्रा भी खेले जो जनवरी से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे, वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ज़रिए एक बार फिर मैदान पर वापस लौटे.

उन्होंने पहले दौर में कुछ वाइड गेंदें फेंकी लेकिन उसके बाद उन्होंने काफ़ी किफ़ायत से गेंदबाज़ी की.

मैकग्रा ही अकेले गेंदबाज़ थे जिनकी वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ों ने पिटाई नहीं की वर्ना बाकी़ सभी गेंदबाज़ों को चंद्रपाल और क्रिस गेल के बल्लों की मार झेलनी पड़ी.

लेकिन वेस्टइंडीज़ के आख़िरी सात बल्लेबाज़ सिर्फ़ 13 रन जोड़ पाए और टीम को हार का मुँह देखना पड़ा.

गुरूवार को वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला भारत से होगा.

कुआलालंपुर प्रतियोगिता का कार्यक्रम:

12 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़
14 सितंबर: भारत और वेस्टइंडीज़
16 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और भारत
18 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़
20 सितंबर: भारत और वेस्टइंडीज़
22 सितंबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया
24 सितंबर: फ़ाइनल

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>