BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 सितंबर, 2006 को 13:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसे कहते हैं क्रिकेट का कमाल

जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया जाना चाहिए
जब भारतीय टीम बिना पूरे पचास ओवर खेले सिर्फ़ 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई तो हर किसी को लगने लगा कि अब तो हार से कोई नहीं बचा सकता.

लेकिन भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया, इसे ही कहते हैं क्रिकेट का कमाल, क्रिकेट वाक़ई अनिश्चतताओं का खेल है.

भारतीय बल्लेबाज़ी ख़राब रही इसमें कोई संदेह नहीं है, मुझे समझ में नहीं आता कि इतने बदलाव क्यों किए जा रहे हैं, मुझे पता नहीं चल रहा कि राहुल द्रविड़ पारी की शुरूआत क्यों कर रहे हैं?

पिछले कई मैचों से सहवाग ठीक तरीक़े से स्कोर नहीं कर पा रहे हैं, वे जब भी मैदान पर जाते हैं टीम एक तरह से दबाव में आ जाती है.

महेंद्र सिंह धोनी का खेल भी पिछले कुछ समय से गड़बड़ चल रहा है, आज उन्होंने बड़ी उम्मीद बँधाई थी और उन्होंने बहुत ही धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए 18 रन बनाए लेकिन जल्दी ही आउट हो गए.

बहरहाल, सबसे बड़ी बात है मैच का परिणाम और इस जीत के साथ अब भारत टूर्नामेंट में बना हुआ है यही सबसे अहम बात है.

आज सभी भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहतरीन लेंथ-लाइन के साथ बॉलिंग की, किसी भी गेंदबाज़ ने कमज़ोर गेंदबाज़ी नहीं की.

हरभजन, अगरकर, श्रीसंत और मुनाफ़ सबने इस बात का ख़याल रखा कि स्कोर कम है इसलिए कसी हुई गेंदबाज़ी की जाए.

यह तो मानना पड़ेगा कि बहुत कम रन बनाने के बाद भी भारतीय टीम ने जिस जज़्बे से फ़ील्डिंग की, जिस तरह से गेंदबाज़ी की वह काबिले तारीफ़ है.

इस मैच में जीत का श्रेय पूरी भारतीय टीम को जाता है लेकिन मैन ऑफ़ द मैच हरभजन सिंह ने वाक़ई बेहतरीन प्रदर्शन किया उन्होंने न सिर्फ़ तीन विकेट लिए बल्कि सचिन के साथ महत्वपूर्ण साझीदारी की.

आज सचिन ने काफ़ी अच्छा खेल दिखाया ख़ास तौर पर जब टीम को उनकी ज़रूरत थी, सचिन ने पहले मैच में शतक लगाया और आज वे 65 रन बनाकर बहुत ही अजीब तरीक़े से आउट हुए.

सिर्फ़ बॉलिंग और फ़ील्डिंग ही नहीं बल्कि विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने भी अच्छी विकेटकीपिंग की, उन्होंने हरभजन की गेंद पर ब्रावो जैसे ख़तरनाक खिलाड़ी को शानदार तरीक़े से स्टंप कर दिया.

सचिन तेंदुलकरडेढ़ अरब का अनुबंध
सचिन तेंदुलकर ने डेढ़ अरब रुपयों से अधिक का विज्ञापन अनुबंध किया है.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकरघायल सचिन का बल्ला
चोटों के बावजूद जब सचिन ने बल्ला उठाया तो लोग वाह-वाह कह उठे.
सचिन तेंदुलकर'कोई लक्ष्मण रेखा नहीं'
किरण मोरे का कहना है कि सचिन के लिए कोई लक्ष्मण रेखा नहीं बनाई गई.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>