|
सौरभ के लिए 'एक आख़िरी मौका' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने चैलेंजर ट्राफ़ी के लिए सौरभ गांगुली को भी खेलने का मौका दिया है. माना जा रहा है कि यह अवसर उनका भविष्य तय करेगा. सौरभ इंडिया (बी) के लिए खेलेंगे जिसकी कप्तानी मोहम्मद कैफ़ को सौंपी गई है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक चयनकर्ताओं में से एक ने कहा है कि अच्छा प्रदर्शन न कर पा रही भारतीय टीम में वापसी के लिए सौरभ के पास यह आख़िरी मौका हो सकता है. ग़ौरतलब है कि इस एकदिवसीय श्रृंखला के बाद भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए निकलना है जिसका अंत अगले वर्ष मार्च में होने वाले विश्वकप क्रिकेट के साथ होगा. चयनकर्ताओं का कहना है कि सौरभ बेशक एक अच्छे खिलाड़ी हैं पर उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी क्षमताओं को एक बार फिर से साबित करना पड़ेगा ताकि उनके चयन पर विचार किया जा सके. इससे पहले चैंपियंस ट्राफ़ी के लिए टीम की घोषणा से पहले सौरभ गांगुली को उम्मीद थी कि उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ और सौरभ की टीम में वापसी नहीं हो सकी थी. जानकारों का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में सौरभ का प्रदर्शन उनके क्रिकेट कैरियर के भविष्य निर्धारण में एक अहम भूमिका अदा कर सकता है. भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे गांगुली भारतीय टीम के वर्तमान कोच ग्रेग चैपल के साथ अपने विवादों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सौरभ गांगुली की उम्मीदों पर पानी फिरा03 सितंबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली संभावितों की सूची में09 अगस्त, 2006 | खेल सौरभ गांगुली नहीं थे 'राइट च्वाइस'30 जुलाई, 2006 | खेल चैपल को बयानबाज़ी से बचने का निर्देश02 मार्च, 2006 | खेल पहले टेस्ट में सौरभ गांगुली को जगह नहीं23 फ़रवरी, 2006 | खेल रिटायर होने की कोई योजना नहीं:गांगुली02 फ़रवरी, 2006 | खेल गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||