|
विश्व चैम्पियन को एक और ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को 127 रनों से हराकर मलेशिया में हुई त्रिकोणीय प्रतियोगिता जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया के 240 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 113 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेट ली और नाथन ब्रैकन ने शानदार गेंदबाज़ी की और वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी उनके आगे नहीं टिक पाए. ली ने 24 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि ब्रैकन ने तीन विकेट लिए. क्रिस गेल और मॉर्टन तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. चंद्रपॉल ने 12 और कप्तान लारा ने पाँच रन बनाए. ड्वेन ब्रैवो ने आठ रन बनाए. तो वैवेल हाइंड्स भी शून्य पर आउट हो गए. वेस्टइंडीज़ की ओर से अच्छी पारी खेल रहे रामनरेश सरवन दुर्भाग्यशाली रहे और 36 रन बनाकर रन आउट हो गए. ड्वेन स्मिथ ने 30 रन बनाए. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में छह विकेट पर 240 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही और एक समय 80 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए थे. लेकिन डेमियन मार्टिन और एंड्रयू सायमंड्स ने अहम साझेदारी करके अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में मदद की. दोनों ने 52-52 रन बनाए. बाद में उप कप्तान माइकल हसी ने तबाड़तोड़ 30 रन बनाए और नाबाद रहे. दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को एक-एक रन बनाने के लिए परेशान रखा. कुआलालंपुर के किनरारा स्टेडियम की विकेट भी उनका हाथ दे रही थी. ऑस्ट्रेलिया की रन गति कभी भी इतनी अच्छी नहीं रही और उसके विकेट भी नियमित अंतराल पर गिरते रहे. वेस्टइंडीज़ की ओर से इयन ब्रैडशॉ ने शानदार गेंदबाज़ी की और 10 ओवर में सिर्फ़ 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. सरवन ने भी चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए. बल्लेबाज़ी ऑस्ट्रेलिया ने फ़ाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. मैथ्यू हेडेन को इस मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया.
पारी की शुरुआत की साइमन कैटिच और शेन वॉटसन ने. लेकिन दोनों की साझेदारी सिर्फ़ 24 रनों तक ही रही. शेन वॉटसन सिर्फ़ 18 रन बनाकर चलते बने. कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बार फिर निराश किया और जेरोम टेलर की एक शानदार गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. उन्होंने छह रन बनाए. साइमन कैटिच के 25 रन पर आउट हो जाने के बाद टीम का स्कोर हो गया तीन विकेट पर 80 रन. लेकिन एंड्रयू सायमंड्स और डेमियन मार्टिन ने चौथे विकेट के लिए 73 महत्वपूर्ण रन जोड़े. दोनों 52-52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कमान संभाली माइकल क्लार्क और माइक हसी ने. क्लार्क 23 रन बनाकर आउट हुए जबकि हसी 30 रन पर नाबाद रहे. हाडिन भी 17 रन बनाकर नॉट आउट रहे. वेस्टइंडीज़ की ओर से ब्रैडशॉ और सरवन ने दो-दो विकेट लिए. क्रिस गेल और जेरोम टेलर को एक-एक विकेट मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत हारा नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया जीता है'22 सितंबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 18 रनों से हराया21 सितंबर, 2006 | खेल भारत ने वेस्टइंडीज़ को 16 रन से हराया20 सितंबर, 2006 | खेल इसे कहते हैं क्रिकेट का कमाल20 सितंबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने विश्व चैम्पियन को पीटा18 सितंबर, 2006 | खेल बारिश ने बचाई भारत की लाज16 सितंबर, 2006 | खेल 'रनों के साथ जीत भी होती तो अच्छा था'14 सितंबर, 2006 | खेल बराबरी का मैच था - किरमानी14 सितंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||