|
दिलीप वेंगसरकर बने मुख्य चयनकर्ता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक दिलीप वेंगसरकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है. 116 टेस्ट मैच और 129 वनडे मैच खेल चुके दिलीप वेंगसरकर किरण मोरे की जगह लेंगे जो पिछले चार वर्षों से मुख्य चयनकर्ता थे. कपिल देव को नेशनल क्रिकेट एकेडमी का चेयरमैन बनाया गया है, अब तक इस एकेडमी के प्रमुख सुनील गावस्कर थे. सुनील गावस्कर को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के पद से हटाया गया है लेकिन वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तकनीकी समिति के चेयरमैन बने रहेंगे. भारतीय टीम के लिए खेल चुके स्पिनर वेंकटपथी राजू को पाँच सदस्यीय चयन समिति में दक्षिण क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में जगह दी गई है, इससे पहले वीबी चंद्रशेखर को यह ज़िम्मेदारी दी गई थी. बीसीसीआई ने शरद पवार को पहले ही अध्यक्ष चुन लिया, निर्विरोध रूप से चुने गए पवार अगले दो साल तक बोर्ड के अध्यक्ष रहेंगे. उनके अलावा पाँच उपाध्यक्ष भी चुने गए जिनका कार्यकाल दो वर्ष के लिए होगा--ललित मोदी, दयानंद नर्वेकर, राजीव शुक्ला, चिरायु अमीन और शशांक मनोहर. प्रशासनिक कामकाज का दायित्व अगले पाँच वर्षों के लिए रत्नाकर शेट्टी को सौंप दिया गया है. चयन समिति के तीन अन्य सदस्य हैं--भूपेंद्र सिंह सीनियर (उत्तरी क्षेत्र), रंजीब बिस्वाल (पूर्वी क्षेत्र) और संजय जगदाले (मध्य क्षेत्र). दिल्ली और रेलवे के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ संजीव शर्मा को जूनियर खिलाड़ियों की चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, वे पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आम्रे का स्थान लेंगे. बुधवार को बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा समाप्त हो गई और अगले साल बोर्ड के चुनाव नहीं होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें सुप्रीम कोर्ट ने सदस्यों की सूची मांगी20 अक्तूबर, 2005 | खेल पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे पर्यवेक्षक19 अक्तूबर, 2005 | खेल क्रिकेट बोर्ड का मामला सुप्रीम कोर्ट में26 सितंबर, 2005 | खेल हंगामे के बाद बोर्ड की बैठक स्थगित23 सितंबर, 2005 | खेल क्रिकेट बोर्ड का चुनाव राजनीति में उलझा22 सितंबर, 2005 | खेल डूंगरपुर ने उठाई डालमिया पर उँगली26 सितंबर, 2005 | खेल 'पवार होंगे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार'21 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||