BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पवार होंगे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार'
शरद पवार
डूंगरपुर गुट शरद पवार का समर्थन कर रहा है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूंगरपुर ने कहा है कि बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में एक बार फिर शरद पवार मैदान में उतरेंगे और मौजूदा अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा को चुनौती देंगे.

शरद पवार ख़ेमे के बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूंगरपुर ने बीबीसी को बताया है कि गुरुवार को होने वाले चुनाव में शरद पवार ही उनके उम्मीदवार होंगे. हालाँकि अभी इस बारे में शरद पवार की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

पिछले साल जगमोहन डालमिया के समर्थन से मैदान में खड़े हुए रणबीर सिंह महेंद्रा सिर्फ़ एक वोट से चुनाव जीते थे. लेकिन शरद पवार गुट ने डालमिया गुट पर गंभीर आरोप लगाए थे.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और डालमिया समर्थक माने जाने वाले कमल मोरारका ने दावा किया कि इस बार भी संख्या बल उनके पक्ष में ही है.

आरोप-प्रत्यारोप

उन्होंने कहा कि शरद पवार ने कहा था कि वे दो साल तक रणबीर सिंह महेंद्रा का समर्थन करेंगे. लेकिन बाद में वे बदल गए.

आसान नहीं है रणबीर सिंह महेंद्रा की राह

मोरारका ने कहा कि पहले चर्चा थी कि शरद पवार चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन अब ख़बर आ रही है कि वे लड़ेगे.

दूसरी ओर डालमिया विरोधी गुट के मुखर सदस्य माने जाने वाले राजसिंह डूंगरपुर ने कहा है कि पिछली बार संख्या बल उनके साथ था लेकिन जोड़-तोड़ किया गया.

इस बीच मद्रास हाई कोर्ट ने कहा है कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव गुरुवार को साढ़े बारह बजे से पहले नहीं हो सकते. क्योंकि इस मामले पर दायर एक अपील पर वह फ़ैसला सुनाने वाला है.

बीसीसीआई का 76वाँ वार्षिक सम्मेलन गुरुवार को कोलकाता में होगा और इसी दौरान नए अध्यक्ष का चुनाव होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>