|
'पाकिस्तान मुआवज़ा नहीं देगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में हुए विवादित ओवल टेस्ट मैच में टिकिट की बिक्री को लेकर हुए नुकसान के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड(इसीबी) की मुआवज़े की माँग को पाकिस्तान ठुकरा देगा. हालांकि इसीबी ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुआवज़े के लिए अभी नहीं लिखा है. लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का अनुमान है कि ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तानी टीम के खेलने से इनकार करने के चलते उसे आठ लाख पाउंड का नुकसान हुआ था. लेकिन पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है , "हम पैसा देने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि जो हुआ वो हमारी ज़िम्मेदारी नहीं थी." ओवल मैच के चौथे दिन का खेल देखने आए दर्शकों को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 40 फ़ीसदी पैसा लौटाया था और जिनके पास पाँचवें दिन का टिकिट था उन्हें पूरा पैसा वापस मिला था. पाकिस्तान के खेलने से इनकार करने के बाद मैच में इंग्लैंड को विजयी घोषित कर दिया गया था. ये पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ था जब अगस्त में पाकिस्तान पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था और इसके विरोध में पाकिस्तानी टीम ने मैदान पर आने से मना कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ पर गेंद से छेड़छाड़ और खेल को बदनाम करने का आरोप लगाया गया. लेकिन कुछ दिन पहले हुई सुनवाई में उन्हें गेंद से छेड़छाड़ के आरोप से मुक्त कर दिया गया लेकिन खेल को बदनाम करने के आरोप में दोषी पाया गया. इसके तहत उन पर चार वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि मैच में इंग्लैंड को विजयी घोषित करने के लिए अंपायर डेरेल हेयर ज़िम्मेदार थे और इसलिए आईसीसी को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को मुआवज़ा देना चाहिए क्योंकि हेयर आईसीसी के कर्मचारी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी30 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल अब्बास को हटाने का फ़ैसला सही: पीसीबी13 सितंबर, 2006 | खेल डेरेल ने ई-मेल भेजने पर माफ़ी माँगी29 अगस्त, 2006 | खेल 'डेरेल चाहते तो मामला वहीं सुलझ जाता'26 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||