|
इंडिया ब्लू ने 266 रनों से मैच जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेन्नई में चल रही चैलेंजर ट्रॉफ़ी में सोमवार को हुए एक मैच में इंडिया ब्लू की टीम ने इंडिया ग्रीन टीम को 266 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंडिया ब्लू टीम(सीनियर) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जबाव में इंडिला ग्रीन की टीम 115 रन पर ही सिमट गई. इंडिया ब्लू की पारी की शुरुआत तन्मय श्रीवास्तव और सचिन तेंदुलकर ने की. तन्मय श्रीवास्तव तो बिना रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शानदार 139 रन बना डाले.
तेंदुलकर ने 20 चौके और चार छक्के जड़े और धुँआधार पारी खेली. उन्हें एसएस लहरी की गेंद पर मोहम्मद कैफ़ ने कैच आउट किया. इसके अलावा इंडिया ब्लू की ओर से इरफ़ान पठान ने 54 रन बनाए. उन्हें पीयूष चावला ने आउट किया. कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी 62 रनों का योगदान दिया. द्रविड़ को आशीष नेहरा की गेंद पर सौरभ गांगुली ने कैच आउट किया. जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ 79 रन बनाए. इंडिया ब्लू की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर कुल 381 रन बनाए. इंडिया ग्रीन की ओर से बालाजी ने दो और आशीष नेहरा ने एक विकेट लिया. खराब प्रदर्शन इंडिया ब्लू की पारी के जवाब में मोहम्मद कैफ़ की कप्तानी में इंडिया ग्रीन टीम केवल 115 रन बनाकर आउट हो गई.
पारी की शुरुआत की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और वसीम जाफ़र ने. लेकिन 31 के स्कोर पर ही इंडिया ग्रीन का पहला विकेट जाफ़र के रूप में गिरा. वे केवल 12 रन ही बना पाए. अब सबकी नज़रे सौरभ गांगुली पर टिकी थीं. गांगुली कुछ देर टिक कर खेले और चार चौके भी लगाए लेकिन 24 के निजी स्कोर पर वे मुनाफ़ पटेल की गेंद का शिकार हो गए. मोहम्मद कैफ़ और सुरेश रैना ने भी निराश किया और दोनों बिना कोई रन बनाए पवेलियन वापस लौट गए. दोनों कीमती विकेट पठान की झोली में गए. पार्थिव पटेल की 43 रनों की पारी को छोड़ दें तो इंडिया ग्रीन टीम का कोई भी खिलाड़ी इंडिया ब्लू के गेंदबाज़ों के सामने चल नहीं पाया. पूरी टीम मात्र 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इंडिया ब्लू की टीम ने मैच 266 रनों से जीत लिया. हरभजन सिंह ने चार, मुनाफ़ पटेल और इरफ़ान पठान ने दो-दो और दिनेश मोंगिया ने एक विकेट लिया. इंडिया ब्लू की टीम रविवार को अपना पहला मैच इंडिया रेड से 21 रनों से हार गई थी. इंडिया ब्लू की टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश मोंगिया, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, हरभजन सिंह, मुनाफ़ पटेल तन्मय श्रीवास्तव और आरपी सिंह इंडिया ग्रीन की टीम मोहम्मद कैफ़ (कप्तान), सौरभ गांगुली, वसीम जाफ़र, पार्थिव पटेल, सुरेश रैना, हेमांग बदानी, प्रवीण कुमार, सौराशीष लाहिड़ी, पीयूष चावला, लक्ष्मीपति बालाजी और आशीष नेहरा | इससे जुड़ी ख़बरें स्टार खिलाड़ियों वाली टीम परास्त01 अक्तूबर, 2006 | खेल लारा का इरादा है ख़िताब जीतने का01 अक्तूबर, 2006 | खेल मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी30 सितंबर, 2006 | खेल ग्रेग चैपल के पक्ष में आए हरभजन30 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल बीसीसीआई और आईसीसी में ठनी28 सितंबर, 2006 | खेल दिलीप वेंगसरकर बने मुख्य चयनकर्ता27 सितंबर, 2006 | खेल सौरभ के लिए 'एक आख़िरी मौका'26 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||