|
स्टार खिलाड़ियों वाली टीम परास्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेन्नई में हुए चैलेंजर ट्रॉफ़ी के पहले मैच में इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू (सीनियर) टीम को 21 रनों से हरा दिया है. इंडिया रेड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 280 रन बनाए थे. जवाब में स्टार खिलाड़ियों से भरी इंडिया ब्लू की पूरी टीम सिर्फ़ 47.3 ओवर में 259 रन बनाकर आउट हो गई. इंडिया ब्लू की ओर से सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा 61 रन बनाए. जबकि युवराज सिंह ने 57 रनों का योगदान दिया. वीरेंदर सहवाग ने 28 और दिनेश मोंगिया ने 26 रन बनाए. कप्तान राहुल द्रविड़ तो सिर्फ़ एक रन बना पाए जबकि महेंद्र सिंह धोनी भी छह रनों का ही योगदान दे पाए. इंडिया रेड की ओर से वीआरवी सिंह ने तीन विकेट लिए. ज़हीर ख़ान और मुरली कार्तिक ने दो-दो विकेट लिए. पहले बल्लेबाज़ी इससे पहले टॉस जीतकर इंडिया रेड ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
सिर्फ़ 44 रन पर दो विकेट गिरने के बाद गौतम गंभीर और कप्तान वेणुगोपाल राव ने 145 रनों की साझेदारी कर टीम की स्थिति मज़बूत की. गौतम गंभीर ने शानदार शतक बनाया और 110 रन बनाकर आउट हुए. वेणुगोपाल राव ने 67 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया. इंडिया रेड की टीम पूरे 50 ओवर में 280 रन बनाकर आउट हुए. इंडिया ब्लू की ओर से इरफ़ान पठान और मुनाफ़ पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए. अजित अगरकर को दो विकेट मिले. इंडिया रेड की टीम: वेणुगोपाल राव (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रमेश पवार, मुरली कार्तिक, ज़हीर ख़ान, एस श्रीसंत और वीआरवी सिंह इंडिया ब्लू की टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश मोंगिया, इरफ़ान पठान, रविंद्र जडेजा, अजित अगरकर, हरभजन सिंह और मुनाफ़ पटेल | इससे जुड़ी ख़बरें लारा का इरादा है ख़िताब जीतने का01 अक्तूबर, 2006 | खेल मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी30 सितंबर, 2006 | खेल ग्रेग चैपल के पक्ष में आए हरभजन30 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल बीसीसीआई और आईसीसी में ठनी28 सितंबर, 2006 | खेल दिलीप वेंगसरकर बने मुख्य चयनकर्ता27 सितंबर, 2006 | खेल सौरभ के लिए 'एक आख़िरी मौका'26 सितंबर, 2006 | खेल विश्व चैम्पियन को एक और ख़िताब24 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||