|
बीसीसीआई भी टीवी अधिकारों की दौड़ में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीसीसीआई ने आईसीसी के दुनिया के सभी हिस्सों में होने वाले टूर्नामेंटों के टेलीविज़न अधिकारों के लिए दावेदारी पेश करने का फ़ैसला किया है. आईसीसी का 55 करोड डॉलर का वर्तमान अनुबंध अगले साल वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के बाद ख़त्म हो रहा है. आईसीसी के वर्ष 2007 से 2015 तक के आठ साल के नये अनुबंध में दो विश्व कप और तीन चैंपियंस ट्राफी टूर्नामेंट शामिल हैं. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने कहा, "हम दावेदारी को लेकर बहुत उत्सुक हैं. हम इस मसले को जोरदार ढंग से पेश करेंगे.” सभी दावेदारों को सितंबर माह के आख़िर में आईसीसी के दुबई स्थित मुख्यालय बुलाया गया था. मुनाफ़े की आस दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को उम्मीद है कि अन्य प्रसारण कंपनियों को ये अधिकार बेचने से उसे मोटा मुनाफ़ा होगा. ग़ौरतलब है कि 2011 का विश्व कप उपमहाद्वीप में ही होना है. लिहाजा भारतीय बोर्ड के पास कमाई करने का अच्छा मौका है. इन आठ वर्षों के दौरान आईसीसी को कुल मिलाकर 18 टूर्नामेंट आयोजित करने हैं. इसके अलावा दो ट्वंटी..20 विश्व चैंपियनशिप, दो विश्व कप क्वालिफाइंग टूर्नामेंट, अंडर19 विश्व कप और दो महिला विश्व कप प्रतियोगितायें भी आयोजित होनी हैं. माना जा रहा है कि इन अधिकारों को हासिल करने के लिए एक अरब डॉलर के आसपास की बोली लाई जाएगी. आईसीसी के मीडिया मैनेजर ब्रायन मरगेटरायड ने बीबीसी स्पोर्टस से कहा,“हमने अब तक एक ही बार वर्ष 2000 में प्रसारण अधिकार बेचे हैं. बीसीसीआई को दावेदारी से रोकने की कोई वजह नहीं है. उन्हें हमारी शुभकामनायें. ” | इससे जुड़ी ख़बरें इंडिया ब्लू ने 266 रनों से मैच जीता02 अक्तूबर, 2006 | खेल मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी30 सितंबर, 2006 | खेल ग्रेग चैपल के पक्ष में आए हरभजन30 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल बीसीसीआई और आईसीसी में ठनी28 सितंबर, 2006 | खेल इंज़माम की सुनवाई शुरू हुई27 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||