BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 अक्तूबर, 2006 को 08:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीसीसीआई भी टीवी अधिकारों की दौड़ में
बीसीसीआई
बीसीसीआई के दावे पर आईसीसी को कोई आपत्ति नहीं है
बीसीसीआई ने आईसीसी के दुनिया के सभी हिस्सों में होने वाले टूर्नामेंटों के टेलीविज़न अधिकारों के लिए दावेदारी पेश करने का फ़ैसला किया है.

आईसीसी का 55 करोड डॉलर का वर्तमान अनुबंध अगले साल वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के बाद ख़त्म हो रहा है.

आईसीसी के वर्ष 2007 से 2015 तक के आठ साल के नये अनुबंध में दो विश्व कप और तीन चैंपियंस ट्राफी टूर्नामेंट शामिल हैं.

 हमने अब तक एक ही बार वर्ष 2000 में प्रसारण अधिकार बेचे हैं. बीसीसीआई को दावेदारी से रोकने की कोई वजह नहीं है. उन्हें हमारी शुभकामनायें
आईसीसी मीडिया मैनेजर मर्गेटरायड

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने कहा, "हम दावेदारी को लेकर बहुत उत्सुक हैं. हम इस मसले को जोरदार ढंग से पेश करेंगे.”

सभी दावेदारों को सितंबर माह के आख़िर में आईसीसी के दुबई स्थित मुख्यालय बुलाया गया था.

मुनाफ़े की आस

दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को उम्मीद है कि अन्य प्रसारण कंपनियों को ये अधिकार बेचने से उसे मोटा मुनाफ़ा होगा.

ग़ौरतलब है कि 2011 का विश्व कप उपमहाद्वीप में ही होना है. लिहाजा भारतीय बोर्ड के पास कमाई करने का अच्छा मौका है.

इन आठ वर्षों के दौरान आईसीसी को कुल मिलाकर 18 टूर्नामेंट आयोजित करने हैं.

इसके अलावा दो ट्वंटी..20 विश्व चैंपियनशिप, दो विश्व कप क्वालिफाइंग टूर्नामेंट, अंडर19 विश्व कप और दो महिला विश्व कप प्रतियोगितायें भी आयोजित होनी हैं.

माना जा रहा है कि इन अधिकारों को हासिल करने के लिए एक अरब डॉलर के आसपास की बोली लाई जाएगी.

आईसीसी के मीडिया मैनेजर ब्रायन मरगेटरायड ने बीबीसी स्पोर्टस से कहा,“हमने अब तक एक ही बार वर्ष 2000 में प्रसारण अधिकार बेचे हैं. बीसीसीआई को दावेदारी से रोकने की कोई वजह नहीं है. उन्हें हमारी शुभकामनायें. ”

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>