|
इंज़माम की सुनवाई शुरू हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान इंज़मामुल हक़ ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने और खेल को बदनाम करने के आरोपों के मामले में बुधवार को शुरू हुई सुनवाई के दौरान अपना बचाव शुरू कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की यह सुनवाई लंदन में ओवल क्रिकेट मैदान में हो रही है जो दो दिन चलेगी. सुनवाई ग्रीनिच मान समय के अनुसार सुबह नौ बजे शुरु हुई जिसमें मैच रैफ़रियों के मुखिया रंजन मदुगल्ले सुनवाई का संचालन कर रहे हैं और एक बैरिस्टर उनकी मदद कर रहे हैं. सुनवाई दो दिन चलेगी जिस दौरान अंपायरों से भी सबूत हासिल किए जाएंगे. अगस्त में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट में अंपायरों ने फ़ैसला दिया था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़मामुल हक़ ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन 20 अगस्त को यह आरोप लगाए जाने के बाद अपनी टीम को मैदान पर लाने से इनकार कर दिया था. इंज़मामुल हक़ के साथ कोच बॉब वुल्मर और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमान शहरयार ख़ान भी सुनवाई में उनका साथ दे रहे हैं. वही गेंद सुनवाई के दौरान आकर्षण का केंद्र है और विभिन्न विशेषज्ञों और गवाहों को गेंद की हालत के बारे में अपना स्वतंत्र आकलन देने के लिए आमंत्रित किया गया है. पहले दिन की सुनवाई समाप्त होने के बाद संभावना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के विशेषज्ञ एक वक्तव्य जारी करेंगे जिसमें दिन भर की सुनवाई का विवरण होगा और शायद यह भी जानकारी दी जाए कि फ़ैसला कब आएगा. अगर इंज़मामुल हक़ को गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का दोषी पाया जाता है तो उन पर उनकी मैच आमदनी का 50 से 100 प्रतिशत जुर्माना हो सकता है. इसके अलावा उन पर एक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट या दो अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों के लिए प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है. जहाँ तक खेल को बदनाम करने के आरोप का सवाल है तो क्रिकेट परिषद उसके बारे में ज़्यादा गंभीर नज़र आ रही है और इंज़मामुल हक़ पर दो से चार टेस्ट मैचों और चार से आठ एक दिवसीय मैचों के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच उस मैच में ड्यूटी पर रहे चारों अंपायर भी सुनवाई में हिस्सा ले रहे हैं. इस मामले में शामिल इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों - केविन पीटर्सन, पॉल कॉलिंगवुड और इयन बेल ने अपने लिखित बयान दे दिए हैं और वे सुनवाई में मौजूद नहीं रहेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अंपायर का फ़ैसला नहीं बदला जा सकता'23 अगस्त, 2006 | खेल इंज़माम को कोई मलाल नहीं22 अगस्त, 2006 | खेल हेयर का पक्षपात से इनकार22 अगस्त, 2006 | खेल 'मुशर्रफ़ ने पाक टीम का समर्थन किया'21 अगस्त, 2006 | खेल क्रिकेट को बदनाम करने का आरोप21 अगस्त, 2006 | खेल 'पाकिस्तान पर और आरोप लग सकते हैं'21 अगस्त, 2006 | खेल साथ-साथ हैं विवाद और डेरेल हेयर21 अगस्त, 2006 | खेल विवाद के बाद इंग्लैंड विजयी घोषित20 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||