|
शहरयार ख़ान ने इस्तीफ़ा दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. क्रिकेट विभाग के निदेशक सलीम अल्ताफ़ ने बताया है कि सरकार ने शहरयार ख़ान का इस्तीफ़ा स्वीकार भी कर लिया है. पाकिस्तान सरकार के सलाहकार क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अस्थाई समिति के सदस्य डॉक्टर नसीम अशरफ़ फिलहाल चैयरमैन की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. 72 वर्षीय शहरयार ख़ान को 2003 में पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था और उनके समय में पाकिस्तानी क्रिकेट में अभूतपूर्व स्थिरता रही है. लेकिन पिछले कुछ सप्ताहों से स्थिति काफ़ी तनावपूर्ण हो गई थी. इंज़मामुल हक़ को ओवर क्रिकेट श्रंखला में खेल को बदनाम करने के आरोप में चार मैचों के लिए जब खेलने से रोकने की घोषणा हुई तो यूनिस ख़ान को कप्तान बनाने का ऐलान किया गया लेकिन उन्होंने यह ज़िम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया. ग़ौरतलब है कि ओवल क्रिकेट श्रंखला में पाकिस्तानी टीम पर आरोप लगा था कि उन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी जिस पर इंज़मामुल हक़ ने पिच पर वापस लाने से इनकार कर दिया था. इस विवाद की सुनवाई के बाद इंज़मामुल हक़ को गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप से तो बरी कर दिया गया था लेकिन खेल को बदनाम करने का दोषी पाया गया था. आलोचना लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान आसिफ़ इक़बाल ने इस पूरी स्थिति को संभालने के रवैये की आलोचना की थी.
पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के मैनेजर पद से ज़हीर अब्बास को हटा दिया था और पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने कहा था कि ओवल में जो कुछ भी हुआ था उसके लिए ज़हीर अब्बास ही ज़िम्मेदार थे और इस पूरी स्थिति से ज़हीर की किरकिरी हुई. पाकिस्तानी पत्रकार शाहिद हाशमी का कहना है कि शहरयार ख़ान इस पूरे घटनाक्रम से ख़ासे परेशान थे और इसीलिए उन्होंने इस्तीफ़ा दिया. शहरयार ख़ान ने ऐसे समय में पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चैयरमैन पद की ज़िम्मेदारी संभाली थी जब उनसे पहले के चेयरमैन तौक़ीर ज़िया के काल में भाई-भतीजावाद और रिश्वतखोरी के आरोप गर्म थे. शहरयार ख़ान ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से शिक्षित हैं और पाकिस्तान के विदेश सचिव रह चुके हैं. वह पटौदी के नवाबों ख़ान दान से हैं. ग़ौरतलब है कि पटौदी भारत में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेल चुके हैं और कप्तान भी रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें यूनिस ख़ान ने किया कप्तानी से इनकार05 अक्तूबर, 2006 | खेल इंज़माम की जगह मिली फ़ैसल को03 अक्तूबर, 2006 | खेल मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी30 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||