BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 अक्तूबर, 2006 को 12:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूनिस ख़ान ने किया कप्तानी से इनकार
यूनिस
यूनिस का कहना है को दिखावटी कप्तान नहीं बनना चाहते
यूनिस ख़ान के कप्तानी संभालने से इनकार करने के बाद मोहम्मद यूसुफ़ को चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अस्थायी कप्तान नियुक्त किया गया है.

इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान चुने गए यूनिस ख़ान ने यह भूमिका निभाने से साफ़ इनकार कर दिया.

यूनिस ने गुरुवार को लाहौर स्थित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के दफ़्तर में पत्रकारों से कहा, "मैंने पीसीबी से कह दिया है कि मैं कप्तानी नहीं करूंगा. मैं दिखावटी कप्तान नहीं बनना चाहता."

ग़ौरतलब है कि विवादास्पद ओवल टेस्ट मामले में कप्तान इंजमाम उल हक़ पर आईसीसी की ओर से चार एकदिवसीय मैचों का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए अस्थायी कप्तान नियुक्त किया गया था.

 मैंने पीसीबी से कह दिया है कि मैं कप्तानी नहीं करूंगा. मैं दिखावटी कप्तान नहीं बनना चाहता
यूनिस ख़ान

दरअसल पीसीबी की ओर से आयोजित प्रेस कॉंफ्रेंस में यूनिस आए तो थे चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम की तैयारी पर बात करने लेकिन उन्होंने पत्रकारों से मुख़ातिब होते ही कप्तानी ठुकराने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया.

उनके साथ आए पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वुल्मर भी यूनिस की घोषणा से हैरान नज़र आए.

इस फ़ैसले के बाद पीसीबी की आपात बैठक हुई जिसमें मोहम्मद यूसुफ़ को कप्तानी सौंपने का फ़ैसला हुआ.

हालाँकि यूनिस ने यह नहीं बताया कि उन्होंने ये फ़ैसला क्यों किया. पीसीबी दफ़्तर से बाहर निकलते निकलते उन्होंने सिर्फ़ इतना कहा, "मैं अपने फ़ैसले के कारणों का खुलासा बाद में करूंगा."

फ़ैसले पर अड़े

पीसीबी निदेशक सलीम अल्ताफ़ और चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम मैनेजर तलत अली ने यूनिस को मनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वो नहीं माने.

सलीम अल्ताफ़ ने कहा, "वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. पर हमें लगता है कि इस तरह कोई फ़ैसला नहीं लिया जाता. उन्हें हमें विश्वास में लेना चाहिए था."

मध्य क्रम के 28 वर्षीय बल्लेबाज और कामचलाऊ गेंदबाज यूनिस पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय से पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>