|
नाटकीय अंदाज़ में यूनिस को फिर कप्तानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूनिस ख़ान को नाटकीय ढंग से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. इससे दो दिन पहले ही उन्होंने कप्तान बनने से इनकार कर दिया था. यूनिस ख़ान को कप्तान बनाए जाने की इस ख़बरे से क़रीब 15 घंटे पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने इस्तीफ़ा दे दिया था. शहरयार ख़ान के स्थान पर नसीम अशरफ़ को पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया. नसीम अशरफ़ ने यूनिस ख़ान को कप्तान घोषित करने से पहले लाहौर में टीम के सदस्यों से मुलाक़ात भी की. बातचीत के बाद नसीम अशरफ़ ने पत्रकारों को बताया कि मोहम्मद यूसुफ़ अब उपकप्तान होंगे. यूनिस ख़ान के इनकार करने के बाद यूसुफ़ को कप्तान बनाया गया था और इस तरह वह सिर्फ़ दो दिन ही कप्तान रहे. यह सारा मामला अगस्त में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई ओवल क्रिकेट श्रंखला से उठा जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है. इन आरोपों के बाद पाकिस्तानी कप्तान इंज़मामुल हक़ बाक़ी का खेल खेलने के लिए मैदान में नहीं आए थे जिसके लिए उन पर क्रिकेट को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया था. विवाद इस पूरे मामले की सितंबर में सुनवाई हुई जिसमें इंज़मामुल हक़ को क्रिकेट को बदनाम करने का दोषी पाया गया और उन पर चार एक दिसवीय मैचों में नहीं खेलने का जुर्माना लगाया गया. अलबत्ता उन्हें गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपों से बरी कर दिया गया था. उसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का नया कप्तान चुने जाने की बात हुई तो उपकप्तान यूनिस ख़ान का नाम सामने आया लेकिन उन्होंने अस्थाई कप्तान बनने से मना कर दिया जिसके बाद मोहम्मद यूसुफ़ को कप्तान बनाया गया था.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी खेलने के लिए शनिवार को ही भारत रवाना होने वाली है. नसीम अशरफ़ ने कहा, "जब मैंने यूनुस से बात की और सारी परिस्थिति उन्हें बयान की तो वह कप्तान बनने पर राज़ी हो गए." अशरफ़ ने बताया कि मुश्ताक अहमद को भी सहायक कोच की ज़िम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है क्योंकि इस भूमिका की कोई ज़रूरत नहीं है. संवाददाताओं का कहना है कि यूनुस कप्तान बनने पर इसलिए राज़ी हुए हैं क्योंकि वह नसीम अशरफ़ का बहुत सम्मान करते हैं. यूनुस ख़ान ने कहा, "पिछले दो दिन उन पर बहुत भारी रहे हैं जो लोग यह जानना चाहते थे कि मैंने कप्तान बनने से क्यों इनकार किया. मुझे उम्मीद है कि अब तक जो कुछ भी हुआ, हम उसे पीछे ही छोड़कर टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन करेंगे." | इससे जुड़ी ख़बरें नाटकीय अंदाज़ में यूनिस को फिर कप्तानी07 अक्तूबर, 2006 | खेल शहरयार ख़ान ने इस्तीफ़ा दिया06 अक्तूबर, 2006 | खेल यूनिस ख़ान ने किया कप्तानी से इनकार05 अक्तूबर, 2006 | खेल इंज़माम की जगह मिली फ़ैसल को03 अक्तूबर, 2006 | खेल मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी30 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||