BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 अक्तूबर, 2006 को 11:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूनिस ही रहें कप्तान:ज़हीर अब्बास
शहरयार ख़ान (बाएँ) और ज़हीर अब्बास (दाएँ)
पाकिस्तानी क्रिकेट में हाल के दिनों काफ़ी हलचल रही है
तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच यूनिस ख़ान को नाटकीय ढंग से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मैनेजर ज़हीर अब्बास एक अच्छा संकेत मानते हैं.

उनका कहना है कि यूनिस ख़ान को चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के बाद भी कप्तान बनाए रखना चाहिए.

ग़ौरतलब है कि दो दिन पहले ही यूनिस ख़ान ने कप्तान बनने से इनकार कर दिया था और उसके बाद यूसुफ़ को कप्तान बनाया गया था लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए चेयरमैन नसीम अशरफ़ ने शुक्रवार को टीम के भारत रवाना होने से ठीक पहले यूनिस ख़ान को कप्तान घोषित किया.

इस संबंध में ज़हीर अब्बास ने बीबीसी से कहा, ‘‘इंज़माम उल हक़ का क्रिकेट करियर अब काफ़ी कम बचा है ऐसे में यूनिस ख़ान को कप्तान बनाना एक अच्छा कदम है. उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भी कम से कम वर्ल्ड कप तक मौका दिया जाना चाहिए.’’

उन्होंने कहा कि अगर मैं चेयरमैन होता तो यूनिस ख़ान को आगे भी बतौर कप्तान बरक़रार रखता.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, ‘‘बतौर कप्तान यूनिस ख़ान का अब तक का रिकॉर्ड अच्छा है और वो मैदान पर काफ़ी आक्रमक रुख़ अपनाते हैं, जो जीत के लिए ज़रूरी है.’’

यह पूछे जाने पर कि दो दिन पहले तक डमी कप्तान बनने से इनकार करने वाले यूनिस ख़ान आख़िर कप्तानी के लिए कैसे माने, इसके जवाब में ज़हीर अब्बास ने कहा कि निश्चित रूप से उनकी चेयरमैन नसीम अशरफ़ से कोई बात हुई होगी.

इंज़माम उल हक़ के भविष्य के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘इंज़माम काफ़ी क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें भी यह पता है कि उनका क्रिकेट करियर ज़्यादा से ज़्यादा अधिकतम वर्ल्ड कप तक है. इसलिए यूनिस के नेतृत्व में ही क्रिकेट बोर्ड को आगे की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.’’

भारी ऊहापोह और अनिश्चितता के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने भारत जा रही पाकिस्तान टीम की संभावनाओं पर ज़हीर अब्बास ने कहा कि हमारी टीम का क्षेत्ररक्षण काफ़ी कमज़ोर है और ताज़ा घटनाक्रम से थोड़ा उनका मनोबल भी गिरा होगा इसलिए बहुत उम्मीद करना बेकार है लेकिन पाकिस्तानी टीम कभी भी वापसी करने की क्षमता रखती है.

ज़हीर अब्बास को उम्मीद है कि पाकिस्तानी टीम 2007 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार के रूप में उभरेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
यूनिस ख़ान कप्तान बने
07 अक्तूबर, 2006 | खेल
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>