|
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी: मोहाली में कड़ी सुरक्षा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रविवार से शुरु होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के मोहाली स्थित स्टेडियम में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. इस प्रतियोगिता के पाँच मैच मोहाली में खेले जाने हैं. दिन और रात में खेले जाने वाले इन मैचों के लिए स्टेडियम के आसपास तो 650 पुलिसकर्मी रहेंगे ही, इनके अलावा निजि कंपनियों के 350 सुरक्षा अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा. रविवार को पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, भारत और पाकिस्तान की टीमें भी वहाँ मैच खेलेंगी. स्टेडियम तक पहुँचने वाले सभी रास्तों पर पुलिस के नाके लगाए गए हैं और स्टेडियम पर 24 घंटे सीसीटीवी के ज़रिए नज़र रखी जा रही है. जाली टिकटें पहचानने के लिए इनफ़्रारेड स्कैनर भी लगाए गए हैं. एक पुलिस अधिकारी का कहना था कि स्टेडियम के अंदर मोबाइल फ़ोन ले जाने की इजाज़त नहीं होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें चैपल को बयानबाज़ी से बचने का निर्देश02 मार्च, 2006 | खेल 'गांगुली के रणजी में न खेलने पर विवाद'26 दिसंबर, 2005 | खेल दादा को फिर झटका, टेस्ट टीम से छुट्टी14 दिसंबर, 2005 | खेल 'मतभेदों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया'07 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||