|
बारिश की भेंट चढ़ा चैलेंजर का फ़ाइनल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडिया ब्लू और इंडिया रेड को वर्षा से बाधित एनकेपी साल्वे चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में संयुक्त विजेता घोषित किया गया है. इंडिया ब्लू के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर टूर्नामेंट की सभी टीमों की तरह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लंबे समय से खामोश वीरेन्द्र सहवाग के बल्ले ने जमकर धूम मचाई और सहवाग ने 81 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन बनाए. मौसम की मार सहवाग के साथ ओपनिंग करने आए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खाता भी नहीं खोल सके और जहीर खान की गेंद पर रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट हुए. इरफान पठान और द्रविड़ और युवराज सिंह की ठोस पारियों से इंडिया ब्लू ने 31 ओवर दो गेंदों में ही चार विकेट पर 210 रन बना लिए, लेकिन तभी वर्षा शुरू हो गई और अंपायरों को खेल रोक देना पड़ा. भारी वर्षा के चलते मैच दोबारा शुरू होने की कोई संभावना न बनता देख दोनो टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. हालांकि सिर्फ ढाई घंटे का ही खेल हो सका, लेकिन इस दौरान दर्शकों को इरफान पठान, द्रविड़ और युवराज के बल्लों से शानदार स्ट्रोक्स देखने को मिले. पठान ने 22, द्रविड़ ने 44, युवराज ने 27 रनों का योगदान किया. इंडिया रेड की ओर से जहीर ने दो विकेट लिए जबकि मुरली कार्तिक ने एक बल्लेबाज को आउट किया. द्रविड़ रन आउट हुए. वीआरवी सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. इंडिया रेड वेणुगोपाल राव (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, तेंजेंदर पाल सिंह, एस बद्रीनाथ, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रमेश पवार, मुरली कार्तिक, ज़हीर ख़ान, एस श्रीसंत और वीआरवी सिंह. इंडिया ब्लू राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश मोंगिया, इरफ़ान पठान, आरपी सिंह, अजित अगरकर, हरभजन सिंह और मुनाफ़ पटेल. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल में इंडिया ब्लू और रेड की भिड़ंत03 अक्तूबर, 2006 | खेल बीसीसीआई भी टीवी अधिकारों की दौड़ में03 अक्तूबर, 2006 | खेल 'पाकिस्तान मुआवज़ा नहीं देगा'02 अक्तूबर, 2006 | खेल मदुगाले ने दी अंपायरों को चेतावनी30 सितंबर, 2006 | खेल 'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'28 सितंबर, 2006 | खेल दिलीप वेंगसरकर बने मुख्य चयनकर्ता27 सितंबर, 2006 | खेल विश्व चैम्पियन को एक और ख़िताब24 सितंबर, 2006 | खेल द्रविड़ को चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने की आस23 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||