BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 अक्तूबर, 2006 को 16:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बारिश की भेंट चढ़ा चैलेंजर का फ़ाइनल
सहवाग
बारिश से भले ही मैच का फ़ैसला नहीं हुआ लेकिन वीरू बल्ला चमकाने में कामयाब रहे
इंडिया ब्लू और इंडिया रेड को वर्षा से बाधित एनकेपी साल्वे चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में संयुक्त विजेता घोषित किया गया है.

इंडिया ब्लू के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर टूर्नामेंट की सभी टीमों की तरह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

लंबे समय से खामोश वीरेन्द्र सहवाग के बल्ले ने जमकर धूम मचाई और सहवाग ने 81 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन बनाए.

मौसम की मार

सहवाग के साथ ओपनिंग करने आए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खाता भी नहीं खोल सके और जहीर खान की गेंद पर रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट हुए.

इरफान पठान और द्रविड़ और युवराज सिंह की ठोस पारियों से इंडिया ब्लू ने 31 ओवर दो गेंदों में ही चार विकेट पर 210 रन बना लिए, लेकिन तभी वर्षा शुरू हो गई और अंपायरों को खेल रोक देना पड़ा.

भारी वर्षा के चलते मैच दोबारा शुरू होने की कोई संभावना न बनता देख दोनो टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया.

हालांकि सिर्फ ढाई घंटे का ही खेल हो सका, लेकिन इस दौरान दर्शकों को इरफान पठान, द्रविड़ और युवराज के बल्लों से शानदार स्ट्रोक्स देखने को मिले.

पठान ने 22, द्रविड़ ने 44, युवराज ने 27 रनों का योगदान किया. इंडिया रेड की ओर से जहीर ने दो विकेट लिए जबकि मुरली कार्तिक ने एक बल्लेबाज को आउट किया. द्रविड़ रन आउट हुए.

वीआरवी सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.

इंडिया रेड

वेणुगोपाल राव (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, तेंजेंदर पाल सिंह, एस बद्रीनाथ, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रमेश पवार, मुरली कार्तिक, ज़हीर ख़ान, एस श्रीसंत और वीआरवी सिंह.

इंडिया ब्लू

राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश मोंगिया, इरफ़ान पठान, आरपी सिंह, अजित अगरकर, हरभजन सिंह और मुनाफ़ पटेल.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>