|
फ़ाइनल में इंडिया ब्लू और रेड की भिड़ंत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेन्नई में चल रही चैलेंजर ट्रॉफ़ी में इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को 39 रनों से हरा दिया है. अब बुधवार को फ़ाइनल में इंडिया रेड का मुक़ाबला इंडिया ब्लू से होगा. इस मैच में इंडिया ग्रीन की ओर खेल रहे भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली एक बार असफल रहे और वो केवल तीन रन बना पाए. उन्हें श्रीसंत ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इंडिया रेड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 317 रन बनाए. इसमें रोबिन उथप्पा ने 92, गौतम गंभीर ने 74 और दिनेश कार्तिक ने 85 रनों का योगदान दिया.
इसके जवाब में जब इंडिया ग्रीन मैदान पर उतरी तो उसकी शुरुआत ही ख़राब रही. सौरभ गांगुली केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद थोड़े थोड़े समय पर उसके अन्य खिलाड़ी भी पवेलियन लौटते रहे. इंडिया ग्रीन की पारी में पार्थिव पटेल ने 69, कप्तान मोहम्मद कैफ़ ने 34, मिथुन मिन्हास ने 34 और पीयूष चावला ने 55 रनों का योगदान दिया. लेकिन ये खिलाड़ी हार को नहीं बचा पाए और पूरी टीम 48.4 ओवरों में 278 रन बनाकर आउट हो गई. इंडिया रेड की ओर से रमेश पोवार ने तीन और श्रीसंत व वीआरवी सिंह ने दो-दो विकेट लिए. इंडिया रेड ने अपने दोनों मैच जीते हैं जबकि राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली इंडिया ब्लू ने एक मैच जीता और एक में उसकी हार हुई है. इंडिया ग्रीन अपने दोनों मैच हार गई. इस प्रतियोगिता में सबकी निगाहें सौरभ गांगुली पर लगी हुईं थीं लेकिन वो दोनों मैचों में असफल रहे. पिछले इंडिया ब्लू के ख़िलाफ़ खेले मैच में गांगुली कुछ देर टिक कर खेले और चार चौके भी लगाए लेकिन वो 24 के निजी स्कोर पर मुनाफ़ पटेल की गेंद का शिकार हो गए थे. इंडिया रेड वेणुगोपाल राव (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रमेश पवार, मुरली कार्तिक, ज़हीर ख़ान, एस श्रीसंत और वीआरवी सिंह. इंडिया ग्रीन मोहम्मद कैफ़ (कप्तान), सौरभ गांगुली, वसीम जाफ़र, पार्थिव पटेल, सुरेश रैना, हेमांग बदानी, प्रवीण कुमार, सौराशीष लाहिड़ी, पीयूष चावला, लक्ष्मीपति बालाजी और आशीष नेहरा. इंडिया ब्लू राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश मोंगिया, इरफ़ान पठान, रविंद्र जडेजा, अजित अगरकर, हरभजन सिंह और मुनाफ़ पटेल. | इससे जुड़ी ख़बरें इंडिया ब्लू ने 266 रनों से मैच जीता02 अक्तूबर, 2006 | खेल स्टार खिलाड़ियों वाली टीम परास्त01 अक्तूबर, 2006 | खेल द्रविड़ और गांगुली आमने सामने होंगे 01 अक्तूबर, 2006 | खेल ग्रेग चैपल के पक्ष में आए हरभजन30 सितंबर, 2006 | खेल दिलीप वेंगसरकर बने मुख्य चयनकर्ता27 सितंबर, 2006 | खेल सौरभ के लिए 'एक आख़िरी मौका'26 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||