BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 अक्तूबर, 2006 को 22:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द्रविड़ और गांगुली आमने सामने होंगे
द्रविड़ और गांगुली
मैच में एक ओर गांगुली होंगे तो दूसरी ओर द्रविड़
चैलेंजर ट्रॉफ़ी के सोमवार को खेले जानेवाले दूसरे मैच में भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और मौजूदा कप्तान राहुल द्रविड़ आमने सामने होंगे.

द्रविड़ इंडिया ब्लू के कप्तान हैं जबकि सौरभ गांगुली इंडिया ग्रीन की ओर से खेलेंगे जिसकी कप्तानी मोहम्मद कैफ़ को सौंपी गई है.

माना जा रहा है कि यह अवसर सौरभ गांगुली के भविष्य को तय करेगा.

ग़ौरतलब है कि इस एकदिवसीय श्रृंखला के बाद भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए निकलना है जिसका अंत अगले वर्ष मार्च में होने वाले विश्वकप क्रिकेट के साथ होगा.

चयनकर्ताओं का कहना है कि सौरभ बेशक एक अच्छे खिलाड़ी हैं पर उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी क्षमताओं को एक बार फिर से साबित करना पड़ेगा ताकि उनके चयन पर विचार किया जा सके.

इससे पहले रविवार को चैलेंजर ट्रॉफ़ी के पहले मैच में इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू (सीनियर) टीम को 21 रनों से हरा दिया है. इंडिया रेड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 280 रन बनाए थे.

जवाब में स्टार खिलाड़ियों से भरी इंडिया ब्लू की पूरी टीम सिर्फ़ 47.3 ओवर में 259 रन बनाकर आउट हो गई.

इंडिया ब्लू की ओर से सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा 61 रन बनाए. जबकि युवराज सिंह ने 57 रनों का योगदान दिया. वीरेंदर सहवाग ने 28 और दिनेश मोंगिया ने 26 रन बनाए.

कप्तान राहुल द्रविड़ तो सिर्फ़ एक रन बना पाए जबकि महेंद्र सिंह धोनी भी छह रनों का ही योगदान दे पाए.

इंडिया रेड की ओर से वीआरवी सिंह ने तीन विकेट लिए. ज़हीर ख़ान और मुरली कार्तिक ने दो-दो विकेट लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>