|
विज्ञापन विवाद पर भज्जी ने माफ़ी मांगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने स्पिनर हरभजन सिंह ने एक विज्ञापन में खुले बालों के साथ आने के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी है. हरभजन सिंह सिख हैं. एक विज्ञापन में वे साथी खिलाड़ियों युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के साथ आए हैं जिसमें उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं. इस विज्ञापन के होर्डिंग आजकल पूरी दिल्ली में लगे हुए हैं. लेकिन सिख धर्म के लोग इससे नाराज़ हैं. उनका कहना है कि इस विज्ञापन में एक सिख को खुले बालों के साथ दिखाया गया है जो सिख धर्म के रिवाज़ से अलग है. अब हरभजन सिंह ने इस विवाद के लिए माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा, "मैं इसके लिए माफ़ी मांगता हूँ. मेरा मानना है कि मैं इससे बच सकता था. मैं सिख होने में गर्व महसूस करता हूँ और अपने धार्मिक रीति-रिवाज़ों का सम्मान भी करता हूँ." बयान हरभजन सिंह ने कहा कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे. लेकिन शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) इससे संतुष्ट नहीं. उसका कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है. एसजीपीसी का कहना है कि हरभजन सिंह को लिखित रूप में माफ़ करने के लिए अनुरोध करना चाहिए. एसजीपीसी के सचिव हरबेअंत सिंह ने बीबीसी को बताया कि हरभजन सिंह को विज्ञापन वाले होर्डिंग्स हटवाने चाहिए और इस विज्ञापन के सार्वजनिक रूप से आने पर रोक लगवानी चाहिए. हरबेअंत सिंह ने कहा कि सिखों को युवराज सिंह के इस विज्ञापन में आने पर कोई ऐतराज़ नहीं क्योंकि युवराज सिंह पैदा ज़रूर सिख परिवार में हुए हैं लेकिन वे इसका पालन नहीं करते. | इससे जुड़ी ख़बरें यूनिस ही रहें कप्तान:ज़हीर अब्बास07 अक्तूबर, 2006 | खेल शहरयार ख़ान ने इस्तीफ़ा दिया06 अक्तूबर, 2006 | खेल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी: मोहाली में कड़ी सुरक्षा05 अक्तूबर, 2006 | खेल बारिश की भेंट चढ़ा चैलेंजर का फ़ाइनल04 अक्तूबर, 2006 | खेल बीसीसीआई भी टीवी अधिकारों की दौड़ में03 अक्तूबर, 2006 | खेल लारा का इरादा है ख़िताब जीतने का01 अक्तूबर, 2006 | खेल ग्रेग चैपल के पक्ष में आए हरभजन30 सितंबर, 2006 | खेल बीसीसीआई और आईसीसी में ठनी28 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||