|
पाकिस्तान की जीत में रज़्ज़ाक चमके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी ग्रुप बी, जयपुर: श्रीलंका 253(49.2) ऑलआउट; पाकिस्तान 255-6(48.1 ओवर) चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के मंगलवार को जयपुर में खेले मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 253 रन बनाए थे लेकिन पाकिस्तान ने छह विकेट खोकर 255 रन बना लिए. ग़ौरतलब है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान के दो खिलाड़ी डोपिंग विवाद में फंस गए थे और माना जा रहा था कि टीम मानसिक तौर पर दबाव में हो सकती है. बावजूद इसके पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का परिचय दिया और मैच जीत लिया. अब्दुल रज़्ज़ाक ने बढ़िया गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी की. जब वो बल्लेबाज़ी करने आए थे तो पाकिस्तान का स्कोर था 6 विकेट के नुक़सान पर 201 रन. उसके बाद उन्होंने धुआंधार बल्लेबाज़ी की और 24 गेदों में 38 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्होंने श्रीलंका के चार विकेट भी लिए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच क़रार दिया गया है. रज़्ज़ाक का साथ शोएब मलिक ने दिया और उन्होंने नाबाद 46 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से इमरान फ़रहत ने 53 और मोहम्मद यूसुफ़ ने 49 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की पारी इसके पहले श्रीलंका की ओर से जयसूर्या ने तेज़ पारी खेली और उन्होंने दो छक्के भी लगाए.
लेकिन वो 48 रन बना कर इफ़्तेखार अंजुम की गेंद पर बोल्ड हो गए. उपल तरंगा जिन्होंने क्वालीफ़ाइंग मैचों में दो शतक लगाए थे, वो 38 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान महेला जयवर्धने ने 31 रन बनाए और उन्होंने एकदिवसीय मैचों में छह हज़ार रन भी पूरे कर लिए. संगकारा ने भी 39 रनों का योगदान दिया. लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ों की शुरुआती गति को बाद के खिलाड़ी कायम नहीं रख पाए और पूरी टीम 49.2 ओवरों में 253 रन बनाकर आउट हो गई. पाकिस्तानी टीम यूनिस खान, इमरान फ़रहत, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ़,मोहम्मद हफ़ीज़, शाहिद अफ़रीदी, अब्दुल रज़्ज़ाक, कामरान अकमल, नावेद उल हसन, इफ़्तेखार अंजुम, उमर गुल. श्रीलंका टीम महेला जयवर्धने, उपुल थरंगा, सनत जयसूर्या, कुमार संगकारा,मार्वन अटापट्टु,तिलकरत्ने दिलशान, चामिंडा वास, मुरलीधरन, मारूफ़,फ़र्नांडो | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान-श्रीलंका मैच का स्कोरकार्ड17 अक्तूबर, 2006 | खेल विवादों के बीच पाक-श्रीलंका मुक़ाबला16 अक्तूबर, 2006 | खेल मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया: शोएब16 अक्तूबर, 2006 | खेल शोएब और आसिफ़ डोपिंग के दोषी16 अक्तूबर, 2006 | खेल डोपिंग मामले की जाँच हो: इमरान17 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||