|
मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया: शोएब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डोपिंग टेस्ट में दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा है कि वे निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तीन सप्ताह पहले खिलाड़ियों का डोप टेस्ट कराया था. जिसमें शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ दोषी पाए गए हैं. इस समय पाकिस्तान की टीम चैम्पियंस ट्रॉफ़ी खेलने भारत गई हुई है. लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों को वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है. अपनी प्रतिक्रिया में शोएब ने कहा, "मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है. पीसीबी के अध्यक्ष ने मुझसे कहा है कि इस समय मैं इस बारे में कुछ ना बोलूँ." दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वूल्मर ने कहा है कि वे यह ख़बर सुनकर सकते में हैं और उन्हें निराशा भी हुई है. लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम इससे उबरते हुए चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में अच्छा प्रदर्शन करेगी. पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में अपना पहला मैच मंगलवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलेगा. वूल्मर ने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि कहीं डोप टेस्ट में पाए गए प्रतिबंधित तत्त्व उस इंजेक्शन में तो नहीं थे, जो उन्होंने अपनी चोट के इलाज के क्रम में लिए थे." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों को एक और टेस्ट कराएगा, उनके ख़ून का एक और नमूना लिया जाएगा. जिसे तकनीकी भाषा में सैंपल बी कहा जाता है. विवाद लेकिन इस बीच इन खिलाड़ियों को चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से वापस बुलाया जा रहा है. पाकिस्तानी टीम के कोच ने माना कि पिछले छह हफ़्ते पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. इसकी शुरुआत इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल टेस्ट से हुई थी. जिसमें गेंद से छेड़छाड़ का मामला उठा और फिर विवाद इतना बढ़ा कि पाकिस्तान की टीम ने मैदान पर आने से मना कर दिया. बाद में आईसीसी की जाँच में गेंद से छेड़छाड़ के लिए पाकिस्तान को बरी तो कर दिया गया लेकिन क्रिकेट की बदनामी के मामले में गाज गिरी कप्तान इंज़माम उल हक़ पर. उन पर चार वनडे मैचों की पाबंदी लगी और वे चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में नहीं खेल रहे. उनकी जगह यूनिस ख़ान कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन कप्तानी को लेकर भी पाकिस्तानी क्रिकेट में बवाल मचा. पहले यूनिस ने कप्तानी से इनकार किया. फिर मोहम्मद युसूफ़ को कप्तान बनाया गया. लेकिन शहरयार ख़ान के इस्तीफ़ा देने के बाद यूनिस को दोबारा कप्तानी मिल गई और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया. वैसे ओवल टेस्ट के बाद ज़हीर अब्बास पहले ही पाकिस्तानी टीम के मैनेजर का पद गँवा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें आसान जीत के लिए भारत ने किया संघर्ष15 अक्तूबर, 2006 | खेल 'खिलाड़ियों की ज़िम्मेदारी बढ़ी है'15 अक्तूबर, 2006 | खेल लाइन और लेंग्थ है ज़्यादा ज़रूरी: मुनाफ़14 अक्तूबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ पर श्रीलंका की धमाकेदार जीत14 अक्तूबर, 2006 | खेल 'ऑस्ट्रेलिया है सबसे प्रबल दावेदार'14 अक्तूबर, 2006 | खेल 'किसी भी क़ीमत पर समझौता नहीं करेंगे'14 अक्तूबर, 2006 | खेल घरेलू विकेट का फ़ायदा है:सहवाग13 अक्तूबर, 2006 | खेल 'मेरे वज़न से खेल पर फ़र्क़ नहीं पड़ता'13 अक्तूबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||