|
डोपिंग मामले की जाँच हो: इमरान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान ने कहा है कि शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ पर लगे आरोपों की सच्चाई साबित करने के लिए जाँच होनी चाहिए. इमरान खान ने डोपिंग विवाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा है कि उसने मामले को ठीक से नहीं सँभाला. उन्होंने कहा, "चैंम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम घोषित करने से पहले ही परीक्षणों के नतीजे आ जाने चाहिए थे." शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ का परीक्षण तीन हफ़्ते पहले किया गया था लेकिन नतीजे 16 अक्तूबर को ही बताए गए. 'हकीम से सलाह' पाकिस्तान के गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ को प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया है. दोनों खिलाड़ी वापस पाकिस्तान पहुँच गए हैं. इमरान खान ने कहा है कि ये पूरा मामला काफ़ी 'नुकसान' पहुँचाने वाला है. उन्होंने कहा, "ये स्पष्ट करना ज़रूरी है कि अख़्तर और आसिफ़ ने दवा अनजाने में ली या फिर उन्हें पता था." अगर दोनों के बी सैंम्पल के नतीजे भी पॉज़िटिव रहे तो शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ पर दो साल तक का प्रतिबंध लग सकता है. उधर पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ़ ने कहा है कि अगर दूसरे परीक्षण के नतीजे भी पॉज़िटिव रहे तो दोनों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा," ये दोनों हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और डोपिंग ट्राइब्यूनल में जाने से पहले हम उन्हें अपनी बात रखने का मौका देंगे." इस बीच शोएब अख़्तर के डॉक्टर तौसीफ़ रज़्ज़ाक ने कहा है कि शोएब जानबूझकर प्रतिबंधित दवा कभी नहीं लेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि चोटिल होने के बाद से शोएब किसी हकीम से सलाह ले रहे थे. डॉक्टर रज़्ज़ाक का कहना था कि ये संभव है कि हर्बल दवा में नैन्ड्रोलोन मिला हुआ हो. | इससे जुड़ी ख़बरें मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया: शोएब16 अक्तूबर, 2006 | खेल डोपिंग के दोषी शोएब-आसिफ़ स्वदेश लौटे16 अक्तूबर, 2006 | खेल डोपिंग टेस्ट के नतीजे की दोबारा पुष्टि16 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||