|
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में ग्रुप ए के मैच में वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रलिया को 10 रन से हरा दिया है. वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. उनकी टीम 50 ओवरों में 234 रन बना पायी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुक़सान पर 224 रन ही बना पायी. वेस्टइंडीज़ वर्ष 2004 में चैंम्पियंस ट्रॉफ़ी विजेता रहा था. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के साथ ही भारत भी ग्रुप ए में है और वो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच जीत चुका है. इसके अलावा ग्रुप बी में न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया है और पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर अपना मैच जीत लिया है. ग्रुप बी की टीमें हैं- पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका. ग्रुप ए की टीमें हैं- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान की जीत में रज़्ज़ाक चमके17 अक्तूबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका पर भारी पड़ा न्यूज़ीलैंड16 अक्तूबर, 2006 | खेल आसान जीत के लिए भारत ने किया संघर्ष15 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||