|
न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप बी के मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 51 रनों से हराकर सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. इसी के साथ श्रीलंका चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गया है. न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 274 रन बनाए जबकि पाकिस्तान की पारी 46.3 ओवरों में 223 रनों में सिमट गई. न्यूज़ीलैंड की पारी में फ़्लेमिंग ने 80 रन, स्टाइरिस ने बेहतरीन 86 रन, ओरैम ने 31 और मैक्कलम ने 27 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज़ फ़्लेमिंग ने अपने 80 रनों में आठ चौके और एक छक्का लगाया. स्टाइरिस ने अपने 86 रनों में दस चौके लगाए. न्यूज़ीलैंड की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी और एक समय पर उसका स्कोर था तीन विकेट पर 60 रन. लेकिन फ़्लेमिंग और स्टाइरिस ने न्यूज़ीलैंड की पारी को कुछ स्थिरता प्रदान की और चौथे विकेट के लिए 108 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से उमर गुल और अब्दुल रज़्ज़ाक ने दो-दो विकेट लिए जबकि नावेदुल-हसन, इफ़तिख़ार अंजुम और शोएब मलिक ने एक-एक विकेट लिया. पाकिस्तान की पारी पाकिस्तान की पारी में मोहम्मद युसुफ़ ने 71 रन बनाए, शोएब मलिक ने 52 रन बनाए और मोहम्मद हफ़ीज़ ने 43 रन बनाए. शुरुआत तो पाकिस्तान की भी बहुत अच्छी नहीं थी और एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर था तीन विकेट पर 65 रन. लेकिन जब मोहम्मद युसुफ़ के रूप में 177 रनों के स्कोर पर पाँचवाँ विकेट गिरा तो पाकिस्तान की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई. अगले 46 रनों में ही बाक़ी के पाँच विकेट गिर गए और पाकिस्तान 51 रनों से हार गया. न्यूज़ीलैंड के लिए बॉंड ने 45 रन देकर तीन विकेट, मिल्स ने 38 रन देकर दो विकेट, ओराम ने 25 रन देकर दो विकेट और फ़्रैंक्लिन और विट्टोरी ने एक-एक विकेट लिया. ग्रुप बी की टीमें हैं- पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका. ग्रुप ए की टीमें हैं- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को हराया24 अक्तूबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया जीता, लेकिन मुश्किल में इंग्लैंड21 अक्तूबर, 2006 | खेल पाकिस्तान की जीत में रज़्ज़ाक चमके17 अक्तूबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका पर भारी पड़ा न्यूज़ीलैंड16 अक्तूबर, 2006 | खेल आसान जीत के लिए भारत ने किया संघर्ष15 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||