BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 अक्तूबर, 2006 को 23:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को हराया
पोलॉक
श्रीलंका की पारी में एक समय तो टीम का स्कोर था 34 रन और उसके चार खिलाड़ी आउट हुए थे
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप बी मैच में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर दक्षिण अफ़्रीका ने ट्रॉफ़ी जीतने की अपनी उम्मीदें जीवित रखी हैं.

अहमदाबाद में दक्षिण अफ़्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 219 रन बनाए जबकि श्रीलंका की टीम 39.1 ओवरों में 141 रन पर ऑल आउट हो गई.

सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए दक्षिण अफ़्रीका को पाकिस्तान को हराना होगा लेकिन श्रीलंका की राह कठिन है.

श्रीलंका खेल में तब ही बना रह सकता है यदि पाकिस्तान अपने दो बचे हुए मैच जीत जाए और तब भी उसका रन रेट दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड से बेहतर होना होगा.

दोनों टीमों की पारी लड़खड़ाई

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से विलियर्स ने 54 रन बनाए और उनका विकेट मुरलीधरण ने माहारूफ़ के हाथों उन्हें कैच करा कर लिया.

कैलिस ने 43 रन बनाए और जयसूर्या की गेंद पर वे संगकारा को कैच दे बैठे.

बाऊचर ने 29 रन बनाए लेकिन उन्हें मिलिंगा ने बोल्ड आउट किया.

एक समय तो दक्षिण अफ़्रीका मात्र 30 रनों के स्कोर पर तीन विकेट खो चुका था लेकिन विलियर्स और कैलिस ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 80 रन बनाए.

उधर श्रीलंका की पारी में एक समय तो टीम का स्कोर था 34 रन और उसके चार खिलाड़ी आउट हुए थे.

कप्तान जयवर्धने ने 36 रन बनाए, दिलशान ने भी 36 रन बनाए जबकि चमुंडा वास ने 29 रन बनाए और नॉट आउट रहे.

दक्षिण अफ़्रीका की पारी में मलिंगा ने 53 रन देकर चार विकेट लिए जबकि चमिंडा वास ने 16 रन दिए और दो विकेट लिए.

श्रीलंका की पारी में नेल ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि पोलॉक और नतीनि ने दो-दो विकेट लिए.

ग्रुप बी की टीमें हैं- पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका.

ग्रुप ए की टीमें हैं- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>