|
दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप बी मैच में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर दक्षिण अफ़्रीका ने ट्रॉफ़ी जीतने की अपनी उम्मीदें जीवित रखी हैं. अहमदाबाद में दक्षिण अफ़्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 219 रन बनाए जबकि श्रीलंका की टीम 39.1 ओवरों में 141 रन पर ऑल आउट हो गई. सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए दक्षिण अफ़्रीका को पाकिस्तान को हराना होगा लेकिन श्रीलंका की राह कठिन है. श्रीलंका खेल में तब ही बना रह सकता है यदि पाकिस्तान अपने दो बचे हुए मैच जीत जाए और तब भी उसका रन रेट दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड से बेहतर होना होगा. दोनों टीमों की पारी लड़खड़ाई दक्षिण अफ़्रीका की ओर से विलियर्स ने 54 रन बनाए और उनका विकेट मुरलीधरण ने माहारूफ़ के हाथों उन्हें कैच करा कर लिया. कैलिस ने 43 रन बनाए और जयसूर्या की गेंद पर वे संगकारा को कैच दे बैठे. बाऊचर ने 29 रन बनाए लेकिन उन्हें मिलिंगा ने बोल्ड आउट किया. एक समय तो दक्षिण अफ़्रीका मात्र 30 रनों के स्कोर पर तीन विकेट खो चुका था लेकिन विलियर्स और कैलिस ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 80 रन बनाए. उधर श्रीलंका की पारी में एक समय तो टीम का स्कोर था 34 रन और उसके चार खिलाड़ी आउट हुए थे. कप्तान जयवर्धने ने 36 रन बनाए, दिलशान ने भी 36 रन बनाए जबकि चमुंडा वास ने 29 रन बनाए और नॉट आउट रहे. दक्षिण अफ़्रीका की पारी में मलिंगा ने 53 रन देकर चार विकेट लिए जबकि चमिंडा वास ने 16 रन दिए और दो विकेट लिए. श्रीलंका की पारी में नेल ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि पोलॉक और नतीनि ने दो-दो विकेट लिए. ग्रुप बी की टीमें हैं- पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका. ग्रुप ए की टीमें हैं- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान की जीत में रज़्ज़ाक चमके17 अक्तूबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका पर भारी पड़ा न्यूज़ीलैंड16 अक्तूबर, 2006 | खेल आसान जीत के लिए भारत ने किया संघर्ष15 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||