|
जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है. लेकिन द्रविड़ इसे लेकर जरा भी परेशान नहीं हैं. टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ का कहना है कि एक ही मैच में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. द्रविड़ का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी हासिल करने के लिए ज़रूरी है कि टीम में एक-दो नहीं, कई मैच विनर हों. वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ गुरूवार को अहमदाबाद में चैंपियंस ट्रॉफ़ी मुकाबले के लिए तैयारियों में जुटी भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ से बीबीसी के मानक गुप्ता ने विशेष बातचीत की. पिछले कुछ मैचों में टीम के अधिकतर बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, क्या आप इससे चिंतित हैं? दुर्भाग्य से पिछले छह-सात वनडे मैचों में टीम के चार-पांच बल्लेबाज़ एक साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इससे टीम पर दबाव आता है. अग़र एक-दो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकें तो चलेगा, लेकिन मैच जीतने के लिए ज़रूरी है कि ज़्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें. तो क्या आप मानते हैं कि भारत और आस्ट्रेलिया में यही सबसे बड़ा फ़र्क है. यानी आस्ट्रेलिया के दो-तीन खिलाड़ी यदि आउट आफ फार्म भी रहें तब भी उनकी निरंतरता कायम रहती है, जबकि भारत के साथ ऐसा नहीं है? नहीं. टीम चाहे कोई भी हो, इससे फ़र्क नहीं पड़ता. एशेज सीरीज़ में मैथ्यू हेडेन, जस्टिन लेंगर और एडम गिलक्रिस्ट फार्म में नहीं थे और आस्ट्रेलिया सीरीज़ हार गया. ये सब खेल का हिस्सा है. चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतने के लिए क्या अच्छा करना पड़ेगा? टीम के ज़्यादातर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जैसे एक दौर में हमने श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड को हराया था. उस दौरान टीम के कई सदस्य मैच विनर के रूप में सामने आए थे. लोग भी बातें करने लगे थे कि अब एक-दो नहीं, बल्कि कई मैच विनर हैं. ट्रॉफ़ी जीतने के लिए इन्हीं चीजों को दोहराना होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें द्रविड़ का नाम आईसीसी सूची में06 सितंबर, 2006 | खेल फील्डिंग में सुधार की ज़रुरत: द्रविड़07 सितंबर, 2006 | खेल प्रयोगों का दौर जारी रहेगा:द्रविड़09 सितंबर, 2006 | खेल 'ऑस्ट्रेलिया है सबसे प्रबल दावेदार'14 अक्तूबर, 2006 | खेल द्रविड़ को चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने की आस23 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||