BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ को सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है
भारतीय क्रिकेट टीम के टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है. लेकिन द्रविड़ इसे लेकर जरा भी परेशान नहीं हैं.

टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ का कहना है कि एक ही मैच में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते.

द्रविड़ का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी हासिल करने के लिए ज़रूरी है कि टीम में एक-दो नहीं, कई मैच विनर हों.

वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ गुरूवार को अहमदाबाद में चैंपियंस ट्रॉफ़ी मुकाबले के लिए तैयारियों में जुटी भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ से बीबीसी के मानक गुप्ता ने विशेष बातचीत की.

पिछले कुछ मैचों में टीम के अधिकतर बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, क्या आप इससे चिंतित हैं?

दुर्भाग्य से पिछले छह-सात वनडे मैचों में टीम के चार-पांच बल्लेबाज़ एक साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इससे टीम पर दबाव आता है. अग़र एक-दो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकें तो चलेगा, लेकिन मैच जीतने के लिए ज़रूरी है कि ज़्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें.

तो क्या आप मानते हैं कि भारत और आस्ट्रेलिया में यही सबसे बड़ा फ़र्क है. यानी आस्ट्रेलिया के दो-तीन खिलाड़ी यदि आउट आफ फार्म भी रहें तब भी उनकी निरंतरता कायम रहती है, जबकि भारत के साथ ऐसा नहीं है?

नहीं. टीम चाहे कोई भी हो, इससे फ़र्क नहीं पड़ता. एशेज सीरीज़ में मैथ्यू हेडेन, जस्टिन लेंगर और एडम गिलक्रिस्ट फार्म में नहीं थे और आस्ट्रेलिया सीरीज़ हार गया. ये सब खेल का हिस्सा है.

चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतने के लिए क्या अच्छा करना पड़ेगा?

टीम के ज़्यादातर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जैसे एक दौर में हमने श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड को हराया था. उस दौरान टीम के कई सदस्य मैच विनर के रूप में सामने आए थे. लोग भी बातें करने लगे थे कि अब एक-दो नहीं, बल्कि कई मैच विनर हैं. ट्रॉफ़ी जीतने के लिए इन्हीं चीजों को दोहराना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>