|
लारा ने दोहरा शतक लगाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए बुधवार को अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है. दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का यह दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा है. इससे पहले मंगलवार के खेल में लारा ने 196 रन बनाए थे और नाबाद रहे थे. मंगलवार के खेल में लारा ने लंच से पहले ही एक शतक लगाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था. मुल्तान में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में मंगलवार को लारा ने लंच से पहले ही एक शतक जड़ दिया और इस तरह वो दुनिया के पांचवें बल्लेबाज़ बन गए जिन्होंने यह कारनामा अंजाम दिया है. और तो और, लारा ने अपने करियर का 34 शतक भी मंगलवार को मुल्तान में लगाया था जिसके बाद वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बराबर पहुँच गए थे. अपने इस शतक के बाद लारा शतकों के विश्व रिकॉर्ड से महज एक शतक के फासले पर हैं. सर्वाधिक शतकों का सेहरा फिलहाल मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सिर पर है जिन्होंने 35 शतक मारे हैं. धुँआधार लारा लारा ने यह शतक सिर्फ़ 77 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से लगाया था. उनका यह शतक दुनिया में अब तक लगाया जाने वाला सबसे तेज़ नवाँ शतक भी है. लारा से पूर्व पाकिस्तान के धुआँधार सलामी बल्लेबाज़ माजिद ख़ान ने 1976 में न्युज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कराची में लंच से पहले शतक लगाकर यह कारनामा दिखाया था. क्रिकेट में इतिहासकार बताते हैं कि जब कोई बल्लेबाज़ सुबह में अपनी पारी शून्य से शुरू करे और वह लंच से पहले 100 सौ का आंकड़ा पार करले तो वह लंच से पहले शतक लगाने वाला बल्लेबाज़ बन जाता है. यह दूसरा मौक़ा है जब यह कीर्तिमान पाकिस्तान की धरती पर बना है. इस से पूर्व पाकिस्तान के बल्लेबाज़ माजिद ख़ान ने कराची में यह कारनामा अंजाम दिया था. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही इस तीन टेस्ट मैंचों की श्रृंखला में पाकिस्तान 1-0 से आगे चल रहा है. पिछला मैच लाहौर में खेला गया था और वहाँ लारा के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज़ मैच हार गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें लंच से पहले ही लारा का शतक21 नवंबर, 2006 | खेल लारा के शतक के बावजूद पाक जीता14 नवंबर, 2006 | खेल भारत के ख़िलाफ़ लारा का खेलना संदिग्ध26 अक्तूबर, 2006 | खेल लारा का इरादा है ख़िताब जीतने का01 अक्तूबर, 2006 | खेल लारा ने लगाया शतक, दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ14 जून, 2006 | खेल लारा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड26 नवंबर, 2005 | खेल लारा 11,000 रन बनानेवाले दूसरे सूरमा25 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||